Weather Update: उत्तर भारत में फिर बदल रहा मौसम, जानें कहां होगी बारिश कहां चलेगी लू?
Weather Update: उत्तर भारत समेत कई राज्यों में फिर से भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है. कई जगहों पर लू चलने लगी है तो कहीं बारिश और तेज हवाओं ने मौसम को बदला है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं.

Weather Update: देशभर में एक बार फिर से गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. सूरज की तीखी किरणों और झुलसा देने वाली गर्म हवाओं ने लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. इसके विपरीत, देश के कुछ हिस्सों में बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला बना हुआ है, जिससे मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले पांच दिनों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में लू का प्रकोप बढ़ेगा और तापमान में तेज़ी से इज़ाफा होगा. 16 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई गई है, जिससे उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में बारिश और तेज़ हवाएं चल सकती हैं.
दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ेगी गर्मी
दिल्ली और एनसीआर में तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. 16 अप्रैल को दिन की शुरुआत साफ आसमान के साथ होगी, लेकिन शाम तक बादल छाने लगेंगे. राजधानी में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. कुछ क्षेत्रों में लू चल सकती है.
राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर
राजस्थान में 19 अप्रैल तक तेज गर्मी बनी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 16 से 18 अप्रैल के बीच राज्य में भीषण गर्मी का दौर रहेगा. पश्चिमी राजस्थान में 16 से 18 अप्रैल तक और पूर्वी राजस्थान में 17-18 अप्रैल को कुछ इलाकों में लू चल सकती है.
16 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान और 17 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान में धूल भरी आंधी-तूफान का खतरा बना रहेगा. इन आंधियों के साथ तेज़ हवाएं चल सकती हैं.
पूर्वोत्तर भारत में बारिश का अनुमान
बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में 17 अप्रैल तक बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि हिमालय क्षेत्र के पश्चिम में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ इलाकों में भारी वर्षा हो सकती है.
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में ओलावृष्टि
18 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. वहीं, 18 और 19 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी ओले गिरने की संभावना है.