Weather Update: दिल्ली में आज रहेगा मौसम सुहावना, यूपी और बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जाने अपने शहर का हाल
Weather Update : राजधानी दिल्ली में कल हल्की बारिश देखी गई तो वहीं यूपी के कई इलाकों में कल भारी बारिश हुई जिसके चलते आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन इससे लोगों को भी राहत मिलती हुई नजर आई.
हाइलाइट
- दिल्ली में मौसन रहेगा सुहावना, साथ ही यूपी के कई इलाकों में 18 सितंबर तक बारिश का अलर्ट जारी.
Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. जबकि कल दिल्ली के कई इलाकों में बारिश देखी गई थी. यूपी में कल से बारिश हो रही है और आज भी बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि यूपी और बिहार में बारिश का सिलसिला कुछ दिनों ऐसी ही रहने वाला है. इसके साथ ही दिल्ली में भी हल्की बारिश होने की संभावना है, लेकिन यूपी और बिहार में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में रहने वाले लोगों को आज गर्मी से राहत मिल सकती है. इसके अलावा मौसन विभाग का कहना है कि 24 घंटों के दौरान देश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की जायेगी. साथ ही मध्य प्रदेश के बरघाट में 24 सेमी और ओडिशा के देवगांव में 19 सेमी बारिश हुई है. तो वहीं कई इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी है.
18 सितंबर तक होगी इन इलाकों में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में 18 सितंबर तक बारिश हो सकती है. हालंकि, कानपुर, गुजरात, गाजियाहाद, लखनऊ सहिता कई जिलों में शुक्रवार की सुबह उमस से लोगों को राहत मिली. मौसम विभाग ने 18 सितंबर तक बारिश की संभावना बताई है. कुछ दिनों तक इन इलाकों में मौसम का कहर ऐसे ही बना रहेगा.
जाने बिहार का हाल
आपको बता दें कि बिहार में मानसून कमजोर पड़ चुका है जिसके चलते इसका प्रभाव बारिश पर देखने को मिल रहा है. हालांकि, मौसम विभाग ने अगले पांच से सात दिनों तक पटना सहित कई जिलों में वर्षा होने की संभावना जताई गई है. बीते दिन राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.