Weather News : देश भर में सर्दियों का आगमन हो गया है. सुबह और शाम के समय तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. दिल्ली, यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में ठंडी हवाएं चलने के साथ कोहरा भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के लिए देश के कई हिस्सों में मौसम का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जिससे पारा गिरेगा और ठंड बढ़ेगी.
मौसम विभाग के अनुसार केरल, तमिलनाडु, कराईकल और पुडुचेरी के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान बिजली गिरने के साथ तेज हवाएं भी चल सकती है. वहीं ताजा-कमजोर पश्चिमी विक्षोभ भी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. राजधानी दिल्ली में सुबह और शाम के समय ज्यादा ठंड पड़ रही है और कोहरा भी छाया हुआ है. दिल्ली में कड़ाके की ठंड अभी बहुत दूर है.
स्काईमेट वेदर के मुताबिक तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बरसात होने के आसार हैं. पूर्वोत्तर भारत अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और आंध्र प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां सीजन का सबसे कम तापमान 7.8 डिग्री दर्ज किया गया है. प्रदेश के सभी जिलों का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. मौसम विभाग से सोमवार से एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान लगाया है. जिसके कारण एमपी में कुध जगहों पर बादल छाए रहेंगे.
आईएमडी ने पहाड़ी क्षेत्रों में मंगलवार 12 दिसंबर को उप-हिमालयी पश्चिमी बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. असम और मेघालय में सुबह के समय घना कोहरा भी छाया रह सकता है. जम्मू-कश्मीर, मनाली, उत्तराखंड, सहित पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश औऱ बर्फबारी के कारण पारा और लुढ़का है. First Updated : Monday, 11 December 2023