Weather Update: सर्दी कम होने की कगार पर है. पहाड़ों पर सर्दी अभी काफी है लेकिन मैदानी इलाकों में सर्दी जल्द कम होने वाली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 10 फरवरी से 14 फरवरी यानी कि पांच दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 9 फरवरी, ओडिशा में 11 और 12 फरवरी को हल्की बारिश होगी. इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में 10 से 14 फरवरी, महाराष्ट्र में 10 और 11 फरवरी, मराठवाड़ा में 9 से 11 फरवरी, यूपी, बिहार, झारखंड में 12 से 14 फरवरी, गंगीय पश्चिम बंगाल में 13 और 14 फरवरी को बारिश होने की संभावना है. वहीं, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले पांच दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं अगले कुछ दिनों में रात के तापमान में बढ़त देखने को मिलेगी और लोगों को ठंड से राहत मिलेगी.
अगले 24 घंटों में पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. 10 फरवरी से विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. उत्तरी मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में सुबह के समय कोहरा हो सकता है. पूर्वी और मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है First Updated : Friday, 09 February 2024