दिवाली से पहले बदलेगा मौसम, होगी मूसलाधार बारिश और बिजली, जानें आज के मौसम का हाल

Weather Update:बिहार के पटना समेत प्रदेश के अधिसंख्य भागों का मौसम शुष्क बना रहेगा. आर्द्रता में वृद्धि होने के कारण सुबह में कोहरे का प्रभाव बना रहेगा. तीन से चार दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में क्रमिक गिरावट की संभावना है. 23-25 अक्टूबर के दौरान तेज हवा के साथ पटना समेत उत्तर पूर्व व दक्षिण पूर्व भागों के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Weather Update: दीपावली के पहले राजधानी समेत प्रदेश का मौसम करवट लेगा. 23-26 अक्टूबर तक राजधानी समेत प्रदेश के दक्षिण मध्य व पूर्वी भागों में हवा की गति झोंके के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा रहने के साथ बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है.मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, पोस्ट मानसून के दौरान बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र व कम दबाव होने के कारण मौसम में बदलाव की संभावना है. 

तीन से चार दिनों के बाद पछुआ के कारण न्यूनतम तापमान में क्रमिक गिरावट के आसार हैं. मौसम बिभाग ने सुबह के समय नमी की मात्रा 70-80 फीसद होने के कारण राजधानी समेत अन्य जिले कोहरे की चादर में लिपटा रहेगा.बीते 24 घंटों के दौरान किशनगंज, पश्चिम चंपारण, सुपौल, सीतामढ़ी के अलग-अलग भागों में हल्की बारिश दर्ज की गई. पटना सहित प्रदेश के अधिसंख्य भागों का मौसम शुष्क बना रहा.

इन जगहों पर दर्ज की गई वर्षा

किशनगंज के दिघलबैंक में 18.2 मिमी, पश्विम चंपारण के गौनाहा में 15.6 मिमी, किशनगंज में 14.0 मिमी, सुपौल के बीरपुर में 8.0 मिमी, सीतामढ़ी के सोनबरसा में 5.0 मिमी, किशनगंज के गलगलिया में 4.2 मिमी, ठाकुरगंगज में 2.8 मिमी, बहादुरगंज में 2.2 मिमी व सीतामढ़ी के सुरसंड में 1.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई.

गरज चमक के साथ बारिश

24 अक्टूबर को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने गुरुवार को मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र में बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही 25 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को भी गरज चमक के साथ कई जगहों पर बारिश होने के आसार जताए गए हैं.

calender
22 October 2024, 06:01 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो