West Bengal Assembly: पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मुद्दे पर बुधवार को विधानसभा सदन में स्थगन प्रस्ताव पेश किया. विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने अग्निमित्रा पॉल के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि विधानसभा में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध के मुद्दे पर चर्चा की मांग की, लेकिन हमें इसकी इजाजत नहीं मिली है.
बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, 'हमने विधानसभा में दो आदिवासी महिला को मालदा में पीटे जाने और महिलाओं के अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की मांग की. लेकिन हमें इसकी इजाज़त नहीं मिली. जिसे लेकर हमने विरोध प्रदर्शन किया. हम मणिपुर की घटना को भी ग़लत ठहरा रहें हैं लेकिन पश्चिम बंगाल की बेटियों की भी बात की जाए.' First Updated : Wednesday, 26 July 2023