पश्चिम बंगाल सरकार ने डॉ. सुवर्ण गोस्वामी का किया तबादला, महिला डॉक्टर के लिए की थी न्याय की मांग

गुरुवार को आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच, डॉ. सुवर्णा गोस्वामी को दार्जिलिंग टीबी अस्पताल के अधीक्षक के रूप में स्थानांतरित कर दिया गया. पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा जारी किए गए एक आदेश के तहत, डॉ. गोस्वामी, जो पहले पश्चिम बंगाल लोक स्वास्थ्य सह प्रशासनिक सेवाओं के सदस्य और पूर्व बर्धमान की डिप्टी सीएमओएच थीं, को तत्काल प्रभाव से दार्जिलिंग भेजा गया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

पश्चिम बंगाल सरकार ने गुरुवार को डॉ. सुवर्णा गोस्वामी को दार्जिलिंग टीबी अस्पताल के अधीक्षक के रूप में तैनात कर दिया. डॉ. गोस्वामी को हाल ही में आरजी कर अस्पताल में हुए बलात्कार और हत्या मामले के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए देखा गया था, जिसमें एक महिला डॉक्टर के साथ घिनौनी वारदात हुई थी. यह कदम सरकार की ओर से विरोध प्रदर्शन की प्रमुख चेहरे को चुप कराने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. डॉ. गोस्वामी ने न्याय की वकालत करते हुए इस मामले में न्यायिक जवाबदेही की मांग की थी.

पीड़िता के पिता ने किया हाई कोर्ट का रुख

17 मार्च को, पीड़िता के पिता ने इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिका में 54 सवाल उठाए गए थे, जिनके जवाब प्राप्त करने के लिए परिवार ने पुलिस और जांच अधिकारियों पर दबाव डाला है. उनका आरोप है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और पुलिस अधिकारियों ने जानबूझकर सबूतों के साथ छेड़छाड़ की और मामले को प्रभावित करने की कोशिश की. इस मामले में पुलिस ने डॉग स्क्वॉड भी बुलाया था, लेकिन परिवार को अब तक रिपोर्ट नहीं मिली है.

न्याय की मांग और सीबीआई जांच की वकालत

डॉ. गोस्वामी और पीड़िता के परिवार ने अब सीबीआई द्वारा इस मामले की जांच की मांग की है. पीड़िता के वकील करुणा नंदी ने कहा कि इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बावजूद, सबूतों से छेड़छाड़ की प्रक्रिया को लेकर जांच धीमी पड़ रही है. उन्होंने आगे कहा कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की निगरानी की मांग की गई है ताकि इस जघन्य अपराध का सही तरीके से पर्दाफाश हो सके.

calender
20 March 2025, 11:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो