West Bengal: नूंह हिंसा में शामिल रोहिंग्या भी बंगाल से ही गए होंगे..., ममता बनर्जी पर जमकर गर्जे शुभेंदु अधिकारी

ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप लगाते हुए शुभेंदु अधिकारी कहा कि ममता देशभर में रोहिंग्याओं को फैला रही हैं.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

"मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सांप्रदायिक हैं. उनके गुंडो ने रामनवमी जुलूस के दौरान दंगा किया. वह तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं." यह बातें रविवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहीं.

भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आगे कहा की ममता के गुंडो ने जय श्री राम के नारे लगाने वाले सनातनी पर हमला किया है उनकी राजनीति देश और पश्चिम बंगाल के लिए खराब है. 

ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि ममता देशभर में रोहिंग्याओं को फैला रही हैं. बता दें कि मीडिया एजेंसी से बात करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने यह बातें कही. 

सुवेंदु ने कहा कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में दंगे में जो रोहिंग्या पकड़े गए वह बंगाल से आए थे. 

इसी के साथ हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसमें भी जिन लोगों की भूमिका रही वह भी बंगाल से ही गए होंगे. 

बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में पिछले रामनवमी के दौरान कई स्थानों पर हिंसा की खबरें आई थी. हिंसा को लेकर भाजपा और टीएमसी लगातार एक दूसरे पर आरोप लगाती रही हैं. टीएमसी ने भी रविवार को पूरे पश्चिम बंगाल में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है.

calender
06 August 2023, 11:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो