कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का मामला दर्ज कराने वाली महिला पहलवान के रोहतक में स्थित स्कूल से जन्म प्रमाणपत्र बरामद हुए हैं जिसमें उसके बालिग होने की पुष्टि हुई है।
दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में महिला पहलवान ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कराया है। इस एफआईआर में पहलवानों ने कहा था कि, जिस समय बृजभूषण शरण सिंह उनके साथ यौन शोषण किए थें उस दौरान वह नाबालिग थी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के शिकायतों के आधार पर यौन शोषण व पॉक्सो की धाराओं में एक अलग एफआईआर दर्ज किया था। वही अब मामले की जांच के दौरान ,रोहतक के स्कूल में पहलवानों के जन्म प्रमाण पत्र मिले है जिसमें बालिग होने की पुष्टि की गई है।
अब दिल्ली पुलिस इस मुकदमे से पॉक्सो की धारा हटा देगी जिसके बाद यौन शोषण मामले की जांच की जाएगी। पॉक्सो की धारा हटाने से बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत मिलेगी। पिछले कुछ समय से पहलवान लगातार बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं हालांकि अब उनका आंदोलन और मुश्किल हो गया है।
मुकदमे में नया मोड़ आने से पहलवानों को बड़ा झटका लग सकता है। हालांकि इस मामले में दिल्ली पुलिस अधिकारिक तौर कुछ भी बोलने से बच रही हैं लेकिन मुख्यालय के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। 23 अप्रैल को सात महिला पहलवानों ने कनॉट प्लेस थाने में बृजभूषण के खिलाफ अलग-अलग सात शिकायतें दर्ज कराई थी। First Updated : Wednesday, 31 May 2023