Acharya Pramod Krishnam: अयोध्या के रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तारीख जैसे- जैसे नजदीक आ रहा है वैसे- वैसे इस मुद्दे पर राजनीति भी खूब हो रही है. विपक्षी नेताओं का कहना है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह  को भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए मुद्दा बना रही है. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि, समाजवादी पार्टी (SP) और स्वामी प्रसाद मौर्य की कहानी विक्रम-बेताल की तरह है. स्वामी प्रसाद मौर्य का भूत अखिलेश यादव के ऊपर चढ़ के बैठ गया है. सच तो यह है कि अखिलेश यादव स्वामी प्रसाद मौर्य से डरते हैं. वह जानते हैं कि मौर्य भाजपाई हैं और उनके बयानों से उनकी पार्टी (सपा) को हर दिन नुकसान हो रहा है और उसे खत्म किया जा रहा है.