Jammu-Kashmir News: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला घाटी के दौरे पर हैं, जिसमें डोडा और रामबन जिले भी शामिल हैं. उनका यह हफ्ते भर का का दौरा पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क बनाने और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मजबूत तैयारी सुनिश्चित करने के लिए है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हिंडनबर्ग रिपोर्ट विधानसभा चुनाव की तैयारियों का आकलन करने के लिए चुनाव आयोग के जम्मू-कश्मीर दौरे पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'मैंने सुना है कि वे (भारत का चुनाव आयोग) 21-25 अगस्त के बीच तारीखों की घोषणा करेंगे.'
इस दौरान उन्होंने हिंडनबर्ग रिपोर्ट का भी जिक्र किया. अब्दुल्ला ने कहा कि यह रिपोर्ट कल आई है. इससे पहले भी अमेरिका से ऐसी रिपोर्ट सामने आई है. इसमें कहा गया है कि सेबी के चेयरमैन इसमें शामिल हैं और लगभग-लगभग करोड़ों का मामला है. राहुल गांधी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट को इस मामले का स्वतः संज्ञान लेना चाहिए जैसा कि उसने पहले लिया था.
इस बीच फारुख अब्दुल्ला ने आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ों पर भी चिंता जाहिर की. उन्होंने चेनाब घाटी के किश्तवाड़ जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा सीमाओं पर इतनी सेना तैनात है, जो मुझे लगता है कि किसी अन्य देश में नहीं है, लेकिन फिर भी वे (आतंकवादी) इस तरफ घुसपैठ कर रहे हैं. जैसे वे सभी हमारे विनाश के लिए एकजुट हैं.
इस दौरान फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर के विभिन्न इलाकों से आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की खबरें आ रही हैं, उन्होंने कहा, 'हमें धर्म, क्षेत्र, जाति और पंथ के आधार पर किसी भी भेदभाव के बिना जम्मू कश्मीर के भविष्य के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से एकजुट होना होगा.'
इस बीच फारूक अब्दुल्ला ने सीमा पर घुसपैठ के लिए आंतकियों और सुरक्षाबलों की कथित मिलीभगत को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि सीमा पर बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है. उसके बाद भी आंतकी घुसपैठ कर रहें है. हमारी बर्बादी के लिए सब मिले हुए हैं. पूर्व सीएम के बयान पर डीजीपी आरआर स्वैन ने आपत्ति जताई है.
First Updated : Monday, 12 August 2024