मैं कभी नहीं भूल सकता, PM मोदी ने मन की बात के 10 साल पूरे होने पर क्या-क्या कहा

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 10 साल पूरे होने पर रविवार को श्रोताओं का आभार व्यक्त किया. यह कार्यक्रम 3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के दिन आरंभ हुआ था. पीएम मोदी ने मन की बात के 10 साल पूरे होने पर और क्या-क्या कहा आइये जानते हैं.

calender

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 10 साल पूरे होने पर श्रोताओं को धन्यवाद दिया. उनका यह कार्यक्रम 3 अक्टूबर, 2014 को विजयादशमी के दिन शुरू हुआ था. पीएम मोदी ने कहा कि यह एक पवित्र संयोग है कि इस साल 3 अक्टूबर को जब 'मन की बात' अपने 10 साल पूरे करेगा, उस दिन नवरात्रि का पहला दिन भी होगा. आइये जानें उनके कार्यक्रम की 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा कि इस लंबी यात्रा में कई ऐसे क्षण हैं जिन्हें मैं कभी नहीं भूल सकता. 'मन की बात' के करोड़ों श्रोता हमारे इस सफर के साथी रहे हैं जिन्होंने हर कोने से जानकारी उपलब्ध कराई है. वास्तव में, 'मन की बात' के श्रोता ही इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार हैं.

संबोधन की प्रमुख बातें

1- मेरे लिए 'मन की बात' का पूरा अनुभव किसी मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करने जैसा है. जब मैं इस कार्यक्रम के हर शब्द, हर घटना और हर पत्र को याद करता हूं, तो ऐसा महसूस होता है कि जैसे मैं जनसामान्य को भगवान के रूप में देख रहा हूं.
 
2- मन की बात' में उठाए गए मुद्दों पर कई मीडिया हाउस ने अभियान चलाए. मैं प्रिंट मीडिया और यूट्यूबर्स का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इस कार्यक्रम को हर घर तक पहुंचाया.

3- झांसी की कुछ महिलाओं ने घुरारी नदी को पुनर्जीवित किया है. ये महिलाएं 'जल सहेली' के रूप में स्व-सहायता समूह से जुड़ी हैं और उन्होंने इस अभियान का नेतृत्व किया.

4- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के 'झाला' गांव के युवाओं ने अपने गांव को साफ रखने के लिए 'थैंक यू नेचर' अभियान शुरू किया है. गांव में प्रतिदिन दो घंटे तक सफाई की जाती है और कूड़ा एक निर्धारित स्थान पर फेंका जाता है.

5- पुडुचेरी में स्वच्छता को लेकर एक बड़ा अभियान चल रहा है, जिसे राम्या जी के नेतृत्व में युवाओं की टीम चला रही है.

6- 2 अक्टूबर को 'स्वच्छ भारत मिशन' के 10 साल पूरे हो रहे हैं. यह एक ऐतिहासिक जन आंदोलन बना और महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि है.

7- केरल के कोझिकोड में 74 वर्षीय सुब्रमणियन जी ने 23 हजार से अधिक कुर्सियों की मरम्मत और पुन: उपयोग किया है. लोग उन्हें 'आरआरआर चैंपियन' भी कहते हैं.

'स्वच्छता को बनाए रखना हमारा कर्तव्य'

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान को अधिक से अधिक लोगों से जोड़ना जरूरी है. यह सिर्फ एक दिन या एक साल का अभियान नहीं है बल्कि स्वच्छता को हमारी प्रकृति का हिस्सा बनाने का कार्य है.

'भारत की सांस्कृतिक धरोहर की वापसी'

पीएम मोदी ने अपने अमेरिका दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका सरकार ने भारत को लगभग 300 प्राचीन कलाकृतियों को लौटाया है. कई कलाकृतियां 4000 साल पुरानी हैं.

'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की सफलता

पीएम मोदी ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का उल्लेख किया, जो पर्यावरण संरक्षण के लिए एक प्रेरणादायक प्रयास है. इसके साथ ही उन्होंने 'मेक इन इंडिया' अभियान की 10वीं वर्षगांठ का भी जिक्र किया और कहा कि इस अभियान से गरीबों, मध्यम वर्ग और एमएसएमई को बहुत लाभ हुआ है.

First Updated : Sunday, 29 September 2024