एक मित्र और नेता के रूप में ट्रंप के बारे में आपको क्या पसंद है? पीएम मोदी ने दिया ये जवाब

लेक्स फ्रिडमैन ने ट्रंप को लेकर सवाल किया तो पीएम मोदी ने कहा कि ह्यूस्टन में हमारा एक कार्यक्रम था, हाउडी मोदी. राष्ट्रपति ट्रंप और मैं दोनों वहां थे और पूरा स्टेडियम पूरी तरह से भरा हुआ था. अमेरिका में किसी कार्यक्रम में भारी भीड़ एक बहुत बड़ा क्षण होता है. जहां खेलों में स्टेडियमों में भीड़ होना आम बात है, वहीं राजनीतिक रैली के लिए यह असाधारण था. राष्ट्रपति ट्रंप की 'अमेरिका फर्स्ट' भावना की प्रशंसा की, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि यह उनकी 'इंडिया फर्स्ट' दृष्टिकोण के समान है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ इंटरव्यू किया. इस दौरान कई अहम विषयों पर चर्चा हुई. जब पीएम मोदी से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि  उनमें हिम्मत है. वे अपने फैसले खुद लेते हैं. उनका अमेरिका फर्स्ट वाला नजरिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये कुछ ऐसे गुण हैं जिनसे वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में प्रभावित हुए. पीएम मोदी ने ह्यूस्टन में 2019 के 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम का उल्लेख किया और बताया कि कैसे ट्रंप का एक इशारा उनकी याद में बना हुआ है.

हाउडी मोदी को याद किया

पीएम मोदी ने फ्रिडमैन से कहा कि ह्यूस्टन में हमारा एक कार्यक्रम था, हाउडी मोदी. राष्ट्रपति ट्रंप और मैं दोनों वहां थे और पूरा स्टेडियम पूरी तरह से भरा हुआ था. अमेरिका में किसी कार्यक्रम में भारी भीड़ एक बहुत बड़ा क्षण होता है. जहां खेलों में स्टेडियमों में भीड़ होना आम बात है, वहीं राजनीतिक रैली के लिए यह असाधारण था. मोदी ने कहा कि भारतीय प्रवासी बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे. हम दोनों ने भाषण दिया और वह नीचे बैठ कर मेरी बातें सुनते रहे. यह उनकी विनम्रता है. अमेरिका के राष्ट्रपति दर्शकों के बीच बैठे थे और मैं मंच से बोल रहा था, यह उनकी ओर से एक उल्लेखनीय भाव-भंगिमा थी."

वो अपने निर्णय स्वयं लेते हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि अपना भाषण समाप्त करते हुए उन्होंने ट्रंप को धन्यवाद दिया और उनसे स्टेडियम का एक चक्कर लगाने का आग्रह किया. वो बिना किसी हिचकिचाहट के मान गए और मेरे साथ चलने लगे. उनकी पूरी सुरक्षा व्यवस्था चौंक गई. उन्होंने कहा कि मेरे लिए, वह क्षण वास्तव में दिल को छू लेने वाला था. उसके बाद मुझे लगा कि इस व्यक्ति में हिम्मत है. वह अपने निर्णय स्वयं लेते हैं, लेकिन साथ ही,ट्रंप ने मुझ पर और उस क्षण में मेरे नेतृत्व पर इतना भरोसा किया कि वह भीड़ में मेरे साथ चले. यह हमारे विश्वास की भावना थी, हमारे बीच एक मजबूत बंधन था, जिसे मैंने उस दिन वास्तव में देखा.

पिछले वर्ष रिकॉर्ड तीसरी बार जीत हासिल करने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप की 'अमेरिका फर्स्ट' भावना की प्रशंसा की, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि यह उनकी 'इंडिया फर्स्ट' दृष्टिकोण के समान है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले कार्यकाल में तोड़ा प्रोटोकॉल

पीएम मोदी ने कहा कि जब हाल ही में चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें गोली मारी गई, तो मैंने उसी दृढ़ निश्चयी और दृढ़निश्चयी राष्ट्रपति ट्रंप को देखा. वह जो स्टेडियम में मेरे साथ हाथ में हाथ डालकर चला था. गोली लगने के बाद भी वह अमेरिका के लिए अडिग रहे, उनका जीवन उनके राष्ट्र के लिए था. उनके प्रतिबिंब ने उनकी 'अमेरिका फर्स्ट भावना' को दर्शाया, ठीक वैसे ही जैसे मैं राष्ट्र प्रथम में विश्वास करता हूं. मैं इंडिया फर्स्ट के लिए खड़ा हूं और इसलिए हम इतने अच्छे से जुड़ते हैं. ये ऐसी चीजें हैं जो वास्तव में प्रतिध्वनित होती हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि जब वे पहली बार व्हाइट हाउस आए थे तो राष्ट्रपति ट्रंप ने तुरंत प्रोटोकॉल तोड़ दिया था.  

व्यक्तिगत रूप से दिखाया व्हाइट हाउस

पीएम मोदी ने कहा कि जब मैंने पहली बार व्हाइट हाउस में उनसे मुलाकात की, तो मीडिया में राष्ट्रपति ट्रंप के बारे में पहले से ही बहुत कुछ लिखा जा रहा था. उस समय, वह अभी भी कार्यालय में नए थे और दुनिया में उनके बारे में एक अलग धारणा थी. यहां तक ​​कि मुझे उनसे मिलने से पहले कई अलग-अलग तरीकों से जानकारी दी गई थी. लेकिन मुझे आश्चर्य हुआ, जिस क्षण मैंने व्हाइट हाउस में कदम रखा, उन्होंने तुरंत सभी औपचारिक प्रोटोकॉल तोड़ दिए.

पीएम मोदी ने कहा कि फिर, वह व्यक्तिगत रूप से मुझे व्हाइट हाउस के दौरे पर ले गए. जब ​​उन्होंने मुझे चारों ओर दिखाया, तो मैंने एक खास बात देखी, उनके हाथ में कोई नोट्स या क्यू कार्ड नहीं थे, न ही उनकी सहायता के लिए कोई उनके साथ था. उन्होंने खुद ही चीजों की ओर इशारा किया.

calender
17 March 2025, 07:30 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो