Union Budget 2024: वित्त मंत्री ने साल 2024 का बजट पेश कर दिया है. मोदी सरकार के तीसरी बार सत्ता में आने के बाद यह पहला बजट है. इस बजट में अलग-अलग सेक्टर के लिए कई घोषणाएं की गई हैं. लेकिन आम जनता के लिए सबसे अहम बात ये है कि कौन सा सामान सस्ता हुआ है और कौन सा सामान ज्यादा महंगा. इस साल के बजट के बाद क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा. आइए आपको पूरी लिस्ट बताते हैं.
• बिजली के वाहन
• चमड़े की वस्तुएं
• तांबे, सोने और चांदी से बनी वस्तुएं और प्लैटिनम के आभूषण
• लिथियम बैटरी
• मछली उत्पाद
• कैंसर की तीन दवाएं सस्ती होने जा रही हैं.
• LED टीवी
• कपड़ा
• मोबाइल फोन
• खिलौना
• मोबाइल कैमरा लेंस
• इलेक्ट्रिक गाड़ियां
• हीरे के आभूषण
• बायोगैस से जुड़ी चीजें
• लिथियम सेल्स
• साइकिल
• प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ा
• पेट्रोकेमिकल – अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी
• पीवीसी – इंपोर्ट घटाने के लिए 10 से 25 फीसदी का इजाफा
• हवाई सफर महंगा
• सिगरेट
• शराब
• छाता
• विदेशी किचन चिमनी
• सोना
• आयातित चांदी के सामान
• प्लेटिनम
• एक्स-रे मशीन
• हीरा
वित्त मंत्री ने कुछ टेलिकॉम इक्विपमेंट पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दिया है. पहले इन प्रोडक्ट्स पर 10 फीसदी बेसिक कस्टम ड्यूटी थी, लेकिन अब 15 फीसदी लगेगी. सरकार ने प्लास्टिक प्रोडक्ट्स पर भी कस्टम ड्यूटी बढ़ाई है. इसका मतलब है कि प्लास्टिक से बनी चीजों के दाम भी बजट के बाद बढ़ सकते हैं. सोलर सेल या फिर सोलर मॉड्यूल बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले सोलर ग्लास पर भी टैक्स बढ़ा है. इसका मतलब है कि सोलर सिस्टम लगवाना अब थोड़ा महंगा हो सकता है.
इस साल के बजट में टैक्सपेयर्स के लिए कुछ घोषणाएं की गई हैं. कितने लाख तक की आय पर नहीं लगेगा टैक्स? निर्मला सीतारमण ने संसद में इसकी जानकारी दी. नए टैक्स सिस्टम में स्टैंडर्ड डिडक्शन 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार कर दिया गया है. 3 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं लगेगा. 3 से 7 लाख की आय पर 5 फीसदी टैक्स लगेगा. 7 से 10 लाख की आय पर 10 फीसदी टैक्स लगेगा. 10 से 12 लाख की आय पर 15 फीसदी टैक्स. 12 से 15 लाख की आय पर 20 फीसदी टैक्स लगेगा. 15 लाख से ज्यादा आय वालों पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा.
First Updated : Tuesday, 23 July 2024