Budget 2024: भारत में एक बार पेश हो चुका है ब्लैक बजट, जानिए क्या है ये और क्यों आई थी ये नौबत

Budget 2024: आजादी के बाद भारत में अभी तक सिर्फ एक बार ही ब्लैक बजट पेश किया गया है. 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध की वजह से ज्यादा खर्च बढ़ने की वजह से आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी.

Ayushi Chauhan
Ayushi Chauhan

Budget 2024: कैंद्रिय  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन 1 फरवरी 2024 को छठी बार बजट पेश करेंगी. निर्मला सीतारमन मोदी सरकार का दूसरे कार्यलय का आखिरी बजट पेश करेंगी. इसके बाद देशभर में लोकसभा चुनाव होगें. ऐसे में 1 फरवरी 2024 को पेश होने वाला बजट काफी जरूरी है.

सभी वर्गों को बजट से काफी उम्मीदें

इस बार के बजट से देश के सभी वर्गों के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. आगामी बजट को लेकर लोगों ने काफी उम्मीद जताई है. इसके पीछे की वजह   चुनावों से पहले आने वाला बजट है. इसलिए इस बजट से लोगों को सरकार से काफी उम्मीदें हैं. चुनावी साल होने की वजह से सरकार द्वारा अपने वोट बैंक को बढ़ाने के लिए आम बजट में लोगों को खुश को लेकर ऐलान किए सकते हैं. 

ब्लैक बजट 

बजट को लेकर जो सबसे हैरान और चौंकाने वाली जानकारी है उसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं. हम जिस बजट की बात कर रहें हैं वो है ब्लैक बजट . भारत के आजाद होने के बाद सिर्फ एक बार ही अब तक ब्लैक बजट किया है. 

ब्लैक बजट क्या है?

ब्लैक बजट का मतलब है जब सरकार को खर्च में कटौती करने की नौबत आए. उदाहरण के लिए बता दें अगर सरकार की आय 500 रुपये है और उसका खर्च 550 रुपये है तो सरकार को बजट में कटौती करने की जरूरत पड़ जाती है . इसको ब्लैक बजट कहा जाता हैं. भारत में अब तक सिर्फ एक बार ब्लैक बजट पेश किया गया था. ये बजट 1973 में पेश किया गया था. 

ब्लैक बजट पेश करने की वजह

साल 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध की वजह से खर्च बढ़ने पर आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई थी. इसके साथ ही उस साल में बारिश भी ठीक से नहीं हुई थी. जिसकी वजह से खेती प्रभावित हुई थी. मुशकिल परिस्थितियों में सरकार की इनकम कम और खर्च ज्यादा हो गया था. इस वजह से इंदिरा गांधी की सरकार को ब्लैक बजट पेश करना पड़ा था. उस समय के वित्त मंत्री यशवंत राव बी चव्हाण ने ब्लैक बजट पेश किया था.

calender
29 January 2024, 07:57 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो