Explainer : सीजफायर क्या होता है? इजरायल और हमास के बीच बंद गोलीबारी से कब तक रहेगी शांति
What is ceasefire: युद्ध में सीजफायर को ओपनफायर के उलटे रूप में देखा जाता है. ओपनफायर का अर्थ होता है मोर्चा खोलना या हमला करना. वहीं सीजफायर का मतलब हमला रोकना होता है.
Israel-Hamas war : एक महीने से अधिक समय से जारी इजरायल-हमास युद्ध में दोनों पक्षों के बीच हाल ही में एक समझौता हुआ है. इसमें दोनों पक्षों ने बंधकों और कैदियों को रिहा करने पर सहमति जताई है. इसे कुछ विद्वान सीज फायर कह रहे हैं तो कुछ इसे ह्यूमनिटेरियन पॉज कह रहे रहे हैं. आखिर सीज फायर क्या होता है और इसके क्या नियम कानून होते हैं. इस आर्टिकल में आज हम सीज फायर के बारे में समझने का प्रयास करेंगे.
क्या होता है सीजफायर ?
युद्ध विराम में मानवीय पहलू क्या है?
युद्ध के दौरान दो पक्षों में सीजफायर के ऐसे कारण होते हैं जिनका सीधा संबध दोनों या दोनों में किसी एक पक्ष के साथ ही होता है. इजरायल- हमास मामले में गाजा के फिलिस्तीनी नागरिक एक तीसरा पक्ष हैं जिन्हें हमास से अलग पक्ष के रूप में देखा जा रहा है. और इन्हीं के लिए मानवीय आधार पर युद्धविराम किया गया है. इसे मानवीय विराम या ह्यूमनिटेरियन पॉज कहा जा रहा है.
सीजफायर की कोई परिभाषा है क्या?
नहीं, संयुक्त राष्ट्र के दस्तावेजों को देखने पर पता चलता है कि सीजफायर, ट्रूस, सेसेशन ऑफ होस्टेलिटी और कई अन्य शब्द स्थिति और राजनैनिक पृष्ठभूमि के अनुसार उपयोग में लाए जाते हैं. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि सीजफायर की कोई सार्वभौमिक परिभाषा नहीं है. वहीं इसके उद्देश्यों के अनुसार इसमें कई प्रकार के सीजफायर बताए गए हैं जिनमें ह्यूमनिटेरियन पॉज शामिल है.
इजरायल-हमास युद्ध विराम से क्या फायदा होगा?
इजरायल और हमास के बीच हुए युद्ध विराम से आने वाले समय में समस्या का पूरा हल कोजने में मदद मि सकती है. वहीं युद्ध के जानकारों को इस समझौते से बहुत उम्मीदें नहीं हैं क्योंकि इसके बाद हालात में बदलाव कितना होता है और दोनों पक्ष समाधान की ओर कितना जाते हैं यह मायने रखता.