score Card

तहव्वुर राणा केस में आगे क्या होने वाला है? क्या NIA की टीम उगलवा पाएगी राज?

तहव्वुर राणा अमेरिका से प्रत्यर्पित होकर दिल्ली आ चुका है. यहां उससे गहन पूछताछ होगी. यह टीम राणा से मुंबई हमलों के तथ्यों को उजागर करने को लेकर पूछताछ करेगी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

2008 के मुंबई में हुए 26/11 के आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ता और आरोपी तहव्वुर राणा भारत आ गया है. राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर दिल्ली लाया गया है.  

विशेष सुरक्षा इंतजाम 

तिहाड़ जेल में राणा के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. उसे हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा जाएगा. यहां NIA की एक 12 सदस्यीय टीम पूछताछ करेगी, जिसमें प्रमुख अधिकारी जैसे DIG सदानंद दाते, DIG जया रॉय और IG आशीष बत्रा भी शामिल होंगे. टीम का मुख्य उद्देश्य मुंबई हमलों के तथ्यों को उजागर करना है.

तहव्वुर राणा, जो कि पाकिस्तानी-कनाडाई नागरिक है, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था. उसने डेविड कोलमैन हेडली को भारत में आतंकी हमलों के लिए स्थान चिह्नित करने में मदद की थी. राणा ने हेडली और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के साथ मिलकर 26/11 के हमलों की साजिश रची थी. राणा और हेडली के बीच कई बार फोन पर बातचीत हुई थी. 

अधिकतम उम्रकैद की सजा

राणा को भारतीय कानून के तहत अधिकतम उम्रकैद की सजा हो सकती है. इस प्रत्यर्पण से यह मामला एक नई दिशा में आगे बढ़ेगा और 26/11 के हमलों से जुड़े और भी महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ सकते हैं.

calender
10 April 2025, 05:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag