Bahraich: यूपी के बहराइच में एक इलाका भेड़ियों के आतंक से परेशान था तो एक दूसरे इलाके के सैकड़ों लोग बंदर के हमले से निजात पाने के लिए DM ऑफिस पहुंच गए. पीड़ितों का कहना कि सैकड़ों बंदर न सिर्फ उनके इलाके में उत्पात मचाए हैं. बल्कि काफी लोगों को काट भी चुके हैं और फसलों का भी नुकसान कर रहे हैं.  बहराइच में देहात कोतवाली के चौघड़िया गांव में बंदरों ने लोगों को टारगेट किया है. ग्रामीण कह रहे हैं कि गांव में 2 हजार से ज्यादा बंदर आतंक का पर्याय बने हैं.

कई हफ्ते से बहराइच में आदमखोर भेड़िए घूम रहे हैं. अब तक तकरीबन 10 लोगों को अपना निवाला बना चुके नरभक्षी भेड़िए इतने शातिर हैं कि कई दिनों से टीमें लगी हैं, लेकिन वो जाल में फंस नहीं रहे हैं. खूखार भेड़ियों के आतंक ने बहराइच के लोगों की नींद उड़ा रखी है. प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पैर फूल चुके हैं. खैर भेड़ियों के खौफ में जी रहे बहराइच में अब बंदरों ने भी आतंक मचाना शुरू कर दिया है.