Jal Jeevan Mission Scam: बिहार में जल जीवन मिशन से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सीनियर आईएएस संजीव हंस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व विधायक गुलाब यादव को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को ईडी ने पटना और दिल्ली में उनके ठिकानों पर छापेमारी की और शाम को दोनों को गिरफ्तार किया. ईडी के अधिकारियों ने बताया कि दोनों को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया, और फिर उन्हें बेऊर जेल भेज दिया गया.
ईडी ने संजीव हंस को पटना में उनके सरकारी आवास से और गुलाब यादव को दिल्ली के एक रिसोर्ट से गिरफ्तार किया. छापेमारी के दौरान ईडी ने सभी चीजों की गहन जांच की.
ईडी संजीव हंस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. जुलाई में भी इन दोनों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी, जिसमें संजीव हंस ने एक कमरे में खुद को बंद कर लिया था. जब वे दरवाजा नहीं खोलते, तो ईडी को दरवाजा तोड़ना पड़ा.
पिछली छापेमारी में ईडी को कई अहम दस्तावेज मिले थे, जिनमें बैंकों से लाखों रुपए के लेनदेन और साझा संपत्तियों से जुड़ी जानकारी थी. इसके अलावा, ईडी ने 40 लाख रुपए से ज्यादा की घड़ियां और एक किलो से ज्यादा सोने की ज्वेलरी बरामद की थी. संजीव हंस पर अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध संपत्ति अर्जित करने के आरोप हैं.
ईडी ने हाल ही में विशेष निगरानी इकाई की कार्रवाई के आधार पर संजीव हंस और गुलाब यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था.
संजीव हंस पंजाब के निवासी हैं और उन्होंने 1997 में यूपीएससी पास किया था. वे कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. वहीं, गुलाब यादव आरजेडी के पूर्व विधायक हैं, जिन्होंने झंझारपुर से चुनाव जीता था. इस मामले में आगे की जांच जारी है. First Updated : Saturday, 19 October 2024