क्या है मुकेश अंबानी का 1:1 ऑफर? शेयर मार्केट में मची धूम

Reliance Share: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 47वें एजीएम में 35 लाख शेयरहोल्डर्स को संबोधित करते हुए बड़ी सौगात दी. इस बीच जैसे ही मुकेश एजीएम को संबोधित करना शुरू किया वैसे ही कंपनी के शेयरों में बेहद इजाफा देखने को मिला. इस बीच उन्होंने कहा कि वह 5 सितंबर को होने वाली बोर्ड मीटिंग में अपने शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगी और इसकी सिफारिश करेगी.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Reliance Share: देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 47वें एजीएम में 35 लाख शेयरहोल्डर्स को संबोधित करते हुए बड़ी सौगात दी है. इस बीच उन्होंने रिलायंस  एजीएम  को संबोधित करते हुए कहा कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. आईएमएफ का अनुमान है कि 2027 दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेगी और जर्मनी व जापान को भी पीछे  छोड़ देगी. वहीं इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने आज यानी 29 अगस्त को कहा कि वह 5 सितंबर को होने वाली बोर्ड मीटिंग में अपने शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगी और इसकी सिफारिश करेगी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही मुकेश अंबानी ने एजीएम को संबोधित करना शुरू किया वैसे ही कंपनी के शेयरों में बेहद इजाफा देखने को मिला. आंकड़ों को देखने पर पता चलता है कि अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में एक दिन पहले के मुकाबले 53 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हुआ है.  

5 सितंबर को बोनसन शेयर पर होगा फैसला 

दरअसल, शेयरहोल्डर्स को संबोधित करते हुए  मुकेश अंबानी ने कंपनी के अच्छे प्रदर्शन और बिजनेस के एक्सपेंशन के बीच शेयरहोल्डर्स को सौगत देने की बात कही है. अगर 5 सितंबर को बोर्ड मीटिंग में इसे मंजूरी मिल जाती है तो यह पांचवीं बार होगा जब इंडेक्स हैवीवेट ने शेयरधारकों को बोनस शेयर से मालामाल करने की घोषणा की है. इस ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. 

तेजी से बढ़े शेयर प्राइस 

मुकेश अंबानी के बोनस शेयर का ऐलान करने के तुरंत बाद कंपनी के शेयर प्राइस में जबरदस्त इजाफा देखा गया. एजीएम शुरू होने से पहले कंपनी का शेयर प्राइस दोपहर 1.30 बजे 3007 रुपए के भाव पर ट्रेड हो रहा था. रिलायंस की एजीएम 2 बजे शुरू हुई और इसके बाद कंपनी का शेयर प्राइस तेजी पकड़ने लगा. कंपनी का स्टॉक प्राइस बोनस शेयर के ऐलान के बाद 3,074.80 रुपए के इंट्रा डे हाई लेवल तक पहुंच गया. इस तरह इसमें करीब 2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. हालांकि आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.55 फीसदी ऊपर चढ़कर 3,042.90 रुपये के स्तर पर बंद हुए. 

पहला कार्बन प्लांट बना रही रिलायंस

रिलायंस इंडस्ट्री की एनुअल जनरल मीटिंग आज दोपहर 2 बजे से शुरू हुई. मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. मुकेश अंबानी ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि रिलायंस हजीरा में भारत का पहला विश्व स्तरीय एकीकृत कार्बन फाइबर प्लांट बना रहा है, जो वैश्विक स्तर पर शीर्ष तीन इकाइयों में शुमार होगा. हम बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में उपयोग के लिए कार्बन फाइबर के कंपोजिट के अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करना जारी रखते हैं.

calender
29 August 2024, 04:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो