कुल्हड़ में क्या खा रहे हैं PM मोदी आवास योजना के लाभार्थियों के घर में लिया चस्का

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भुवनेश्वर के गड़कना में सबर साही झुग्गी बस्ती का दौरा किया और प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों के लिए मकानों का उद्घाटन किया. इस दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों के साथ लगभग 30 मिनट बिताए और उनसे बातचीत की.

calender

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भुवनेश्वर के गड़कना में सबर साही झुग्गी बस्ती का दौरा किया और प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों के लिए मकानों का उद्घाटन किया. इस दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों के साथ लगभग 30 मिनट बिताए और उनसे बातचीत की.

झुग्गी-झोपड़ी के निवासियों ने पारंपरिक रूप से उनका स्वागत किया. इस मौके पर पीएम को 'अंगा बस्त्र' (कपड़ा) भेंट करके और उनके माथे पर चंदन का लेप लगाया. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाभार्थी की पुत्रवधू ने मोदी के 74वें जन्मदिन पर उन्हें ओड़िया मिठाई 'खीर' परोसी, जब प्रधानमंत्री ने उनके घर का उद्घाटन किया. बिल्कुल पारंपरिक तरीके  से पीएम मोदी को कुल्हड़ में खीर परोसी गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम बड़े चाव से खीर खा भी रहें हैं.

 

लाभार्थी के घर में पीएम मोदी ने खुद की पूजा-अचर्ना

यहां बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से लेकर गडकाना तक सड़कों के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग मोदी का स्वागत करने के लिए एकत्र हुए थे. उन्होंने लाभार्थी के परिवार के 'गृह प्रवेश' समारोह में भाग लिया. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के घर मिलने वाले लाभार्थी के घर में पीएम मोदी ने खुद अपनी हाथों से पूजा-अचर्ना की. 

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी मौजूद

इस खास मौके पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी उनके साथ मौजूद थे. मोदी ने यहां गड़कना झुग्गी बस्ती में लाभार्थियों से बातचीत की. इसके बाद प्रधानमंत्री यहां जनता मैदान में सुभद्रा योजना का शुभारंभ करेंगे.

First Updated : Tuesday, 17 September 2024