क्या है 'सर्कल ऑफ़ डेथ' जिसमें फंस गए हैं अल शिफा अस्पताल में मौजूद कई मरीज, वीडियो में जानिए पूरा मामला
इजरायल पर हमास के हमले के बाद गाजा अब कठिन परिस्थितियों में है. 7 अक्टूबर से जारी इस युद्ध में इजरायली रक्षा बलों ने 4,300 स्थानों पर गाजा में इस्लामी लड़ाकों को मार डालने की कोशिश की है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, सोमवार को गाजा की लाइफलाइन कहलाने वाले अल शिफा अस्पताल को इजरायली सेना ने घेर लिया.
इजरायल पर हमास के हमले के बाद गाजा अब कठिन परिस्थितियों में है. 7 अक्टूबर से जारी इस युद्ध में इजरायली रक्षा बलों ने 4,300 स्थानों पर गाजा में इस्लामी लड़ाकों को मार डालने की कोशिश की है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, सोमवार को गाजा की लाइफलाइन कहलाने वाले अल शिफा अस्पताल को इजरायली सेना ने घेर लिया. पिछले हफ्ते गाजा के अल शिफा अस्पताल में 32 लोगों की मौत हो गई है. अब इस अस्पताल में कम से कम 650 और मरीज हैं. इजरायली सेना ने इस अस्पताल को घेर लिया है. अस्पताल के डॉक्टर इसे मौत का घेरा (Death Circle) कहते हैं. अस्पताल के एक डॉक्टर ने रॉयटर्स को बताया कि मरीजों को वहां रखना लोगों को खतरे में डाल रहा है और अस्पताल अब मरीजों के इलाज के लिए सुरक्षित नहीं है.