Nuh Violence से क्या है कनेक्शन जानिए Monu Manesar की 'कुंडली'! | Hindi News

नूंह में सोमवार को निकाली गयी यात्रा के दौरान भड़की हिंसा मामले में गोरक्षक (cow guard) ''मोनू मानेसर'' का नाम सामने आ रहा है. मोनू मानेसर आखिर कौन है और इस हिंसा से उसका क्या कनेक्शन है आइये जानते हैं - 

नूंह में सोमवार को निकाली गयी यात्रा के दौरान भड़की हिंसा मामले में गोरक्षक (cow guard) ''मोनू मानेसर'' का नाम सामने आ रहा है. मोनू मानेसर आखिर कौन है और इस हिंसा से उसका क्या कनेक्शन है आइये जानते हैं - 

दरअसल, 31 जुलाई 2023 सोमवार को नूंह में शोभा यात्रा निकलने से पहले सोशल मीडिया पर मोनू मानेसर का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में उसने शोभा यात्रा में शामिल होने की बाद कही थी. VHP की शोभा यात्रा निकलने से करीब 1 हफ्ते पहले सोशल मीडिया पर जुबानी जंग भी शुरू हो गयी थी. 

ऐसा कहा जा रहा था कि मोनू मानेसर इस शोभा यात्रा में शामिल होगा, इसकी वजह से दूसरा समुदाय भड़क उठा था. जब शोभा यात्रा निकली तो दोनों समुदायों के बीच जमकर हिंसा हुई. पुलिस ने बताया कि मोनू मानेसर का वीडियो वायरल होने और उसे इंटरनेट पर डिलीट करने के मामले के बाद हालात काफी बिगड़ने लगे. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो