Constitution Day 2023: देशभर में आज संविधान दिवस मनाया जा रहा है, बता दें कि यह संविधान दिवस 26 नवंबर को मनाया जाता है. दरअसल, सन 1949 में 26 नवंबर के दिन ही भारत की संविधान सभा ने औपचारिक रूप से भारत के संविधान को अपनाया था. इसी दिन को हम हर साल संविधान दिवस के रूप में मनाते हैं. इस दिन हम संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाते हैं. साल 2015 में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष में संविधान दिवस की शुरुआत हुई.