ये क्या हरकत है भाई! थैली में पेशाब कर ऐसे बेच रहा था फल, वीडियो वायरल
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में एक फल विक्रेता की घिनौनी हरकत सामने आई है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक प्लास्टिक की थैली में पेशाब किया और बिना हाथ धोए फल बेचना शुरू कर दिया. यह थैली उसने अपने ठेले पर ही रखी थी. उसका एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में एक फल विक्रेता की घिनौनी हरकत सामने आई है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक प्लास्टिक की थैली में पेशाब किया और बिना हाथ धोए फल बेचना शुरू कर दिया. यह थैली उसने अपने ठेले पर ही रखी थी. उसका एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
मनपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस 20 वर्षीय फल विक्रेता का नाम अली खान है. वीडियो निलजे इलाके का है. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 271 (खतरनाक बीमारी फैलाने की लापरवाही), 272 और 296 (अश्लीलता) के तहत केस दर्ज किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों में गुस्सा है.
गाजियाबाद से भी सामने आया ऐसा मामला
इसी तरह का एक मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी सामने आया था. वहां एक दुकानदार जूस में पेशाब मिलाकर लोगों को पिला रहा था. पुलिस ने आरोपी और उसके 15 वर्षीय बेटे को गिरफ्तार किया और दुकान से पेशाब से भरा एक कंटेनर भी बरामद किया.
आरोपी का नाम आमिर
एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि आरोपी का नाम आमिर है. सूचना मिलने पर पुलिस ने उसके जूस स्टॉल की तलाशी ली, जहां से पेशाब से भरा एक प्लास्टिक का कैन मिला. आरोपी ने इस बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
सब्जी विक्रेता का वीडियो वायरल
दो साल पहले बरेली में भी एक सब्जी विक्रेता का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह सब्जियों पर पेशाब करता दिखाई दिया. इसके बाद हिंदू संगठन के लोग हंगामा करने लगे और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने कहा कि उसका नाम शरीफ खान है और उसने माफी मांगी कि वह फिर से ऐसा नहीं करेगा.