ये क्या भाषा है....मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने मुइज्जू सरकार लगाई लताड़
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने मालदीप के मंत्री की भारत को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पाणियों की निंदा की. उन्होंने राष्ट्रपति मुइज्जू से सरकार को इस तरह की टिप्पणियों से दूर रखने का आग्रह किया है.
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने मालदीप के मंत्री की भारत को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पाणियों की निंदा की. उन्होंने राष्ट्रपति मुइज्जू से सरकार को इस तरह की टिप्पणियों से दूर रखने का आग्रह किया है.
नशीद ने मुइज्जू से भारत को यह आश्वासन देने के लिए कहा कि इन टिप्पणियों का सरकार का कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि मालदीव सरकार की मंत्री मरियम शिउना ने एक प्रमुख सहयोगी देश के नेता के प्रति कितनी भयावह भाषा इस्तेमाल की है.यह मालदीव की सुरक्षा और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है.
बता दें कि उनका यह बयान मालदीप की मंत्री मरियम शिउना की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पाणी करने के बाद आया है. हालांकि शिउना ने बाद में अपनी पोस्ट डिलीट कर दी.
नशीद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, मालदीव सरकार के अधिकारी की कितनी भयावह भाषा, मालदीप की मंत्री मरियम शिउना एक प्रमुख सहयोगी के नेता की ओर, जो मालदीव की सुरक्षा और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है. मुइज्जू सरकार को इन टिप्पणियों से खुद को दूर रखना चाहिए और भारत को स्पष्ट आश्वासन देना चाहिए कि वे सरकार की नीति को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं.