Smoke Attack In Parliament: 'स्मोक अटैक' के आरोपी पर दोष साबित हुआ तो क्या मिलेगी सजा?

Smoke Attack In Parliament: देश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली संसद में बुधवार को एक साथ दो घटनाएं हुईं. पहले दो लोग दृश्य गैलरी से सदन में कूद गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के कुछ ही देर बाद संसद के गेट पर दो लोग रंगीन धुआं छिड़कते हुए पकड़े गए. चारों पुलिस हिरासत में हैं.

Sangita Jha
Edited By: Sangita Jha

हाइलाइट

  • संसद में बुधवार को स्मोक अटैक हुआ
  • UAPA के तहत केस दर्ज

 

Smoke Attack In Parliament: देश की नई संसद भवन में एक ऐसी घटना घटी, जिसने 22 साल पहले के पुराने घाव को फिर से ताजा कर दिया। 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हमला हुआ था, कल 13 दिसंबर को ही संसद में धुएं की साजिश हुई. लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो लोग दर्शक दीर्घा से सदन के अंदर कूद गए और एक कैन के जरिए रंगीन धुआं फैला दिया. घटना के तुरंत बाद दोनों को पकड़ लिया गया. इस घटना के कुछ ही देर बाद केनलेकर संसद भवन के बाहर पीला और लाल धुआं छोड़ते हुए प्रदर्शन कर रहे एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अभी भी फरार है.

calender
14 December 2023, 03:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो