तीन राज्यों में कांग्रेस की हार के बाद अब INDIA गठबंधन का क्या होगा भविष्य

चार राज्यों के चुनावी परिणाम आने के बाद राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तीन राज्यों में बीजेपी सरकार बनाती हुई नजर आ रही है. वहीं एक मात्र राज्य तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. इस बीच देश में INDIA गठबंधन के भविष्य को लेकर चर्चा जोर पकड़ने लगी है.

calender

चार राज्यों के चुनावी परिणाम आने के बाद राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तीन राज्यों में बीजेपी सरकार बनाती हुई नजर आ रही है. वहीं एक मात्र राज्य तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. इस बीच देश में  INDIA गठबंधन के भविष्य को लेकर चर्चा जोर पकड़ने लगी है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि चार राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजों का विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. पवार की पार्टी राकांपा ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा है. ‘इंडिया’ गठबंधन का गठन 2024 के लोकसभा चुनावों के को  ध्यान में रखकर सत्तारूढ़ भाजपा से मुकाबला करने के लिए किया गया है.

चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को जारी मतगणना के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) मध्य प्रदेश में सत्ता में वापसी करती दिख रही है, वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे कांग्रेस शासित राज्यों को वह उससे छीनती नजर आ रही है. इन चुनावों में कांग्रेस के लिए राहत सिर्फ तेलंगाना से मिलती दिख रही है जहां वह भारी बहुमत की ओर अग्रसर है. चार राज्यों में से तीन में कांग्रेस की हार को लेकर तमाम राजनीतिक जानकारों और राजनेताओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले INDIA गठबंधन टूट जाएगा.  

महागठबंधन जैसा तो नहीं होगा INDIA गठबंधन का हाल
बिहार के 2015 के चुनाव के महागठबंधन की शुरुआत हुई थी. इसमें आरजेडी, जेडीयू , कांग्रेस, वाम पार्टियां, और जीतनराम मंझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा, शामिल हुई थी. शुरू में समाजवादी पार्टी ने भी महागठबंधन में शामिल होने का मन बनाया था लेकिन सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर उसने खुद को अलग कर लिया था. महागठबंधन ने 2015 के चुनाव में बिहार में भारी जीत हासिल की थी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में इसकी सरकार बन गई. 2017 में महागठबंधन में उस वक्त सेंध लग गई जब नीतीश कुमार ने एक बार फिर एनडीए का दामन पकड़ लिया और सरकार से इस्तीफा दे दिया था..


जेडीयू ने कांग्रेस पर बोला हमला
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनावी रुझान और परिणाम आने के बाद खराब प्रदर्शन को देखकर जनता दल यूनाइटेड ने कांग्रेस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. जेडीयू के प्रदेश महासचिव निखिल मंडल ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला और कहा, अब 'इंडिया गठबंधन' को नीतीश कुमार के अनुसार चलना चाहिए.
 

खड़गे ने 6 दिसंबर को दिल्ली में बुलाई 'इंडिया गठबंधन' की बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव परिणाम आने के बाद कहा कि आगे यानी लोकसभा चुनाव हम INDIA गठबंधन के साथ मिलकर लड़ेंगे. खरगे ने 6 दिसंबर को दिल्ली में 'इंडिया गठबंधन' की बैठक बुलाई है. विपक्षी गठबंधन के नेताओं से उन्होंने फोन से संपर्क कर बैठक में आने का न्यौता दिया है. बता दें कि यह बैठक राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए चुनाव के नतीजे आने के कुछ दिन बाद होगी. इसलिए, विपक्षी गठबंधन की अगली बैठक महत्वपूर्ण है, क्योंकि 3 दिसंबर के नतीजे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के परिणाम के बारे में संकेत भी दे रहे हैं.
 

INDIA गठबंधन में कितने दल शामिल हैं? 
अगले साल यानी 2024 में लोकसभा चुनाव को लेकर 28 विपक्षी दलों ने अगस्त 2023  में ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया)  बनाया, जिसका उद्देश्य 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के विजय रथ को रोकना है. आपको बता दें कि इंडिया गठबंधन में  शामिल 28 पार्टियों में 7 कांग्रेस से टूटकर बनी हैं. इसके अलावा 7 दल ऐसे हैं, जो कभी न कभी एनडीए में रहे या बीजेपी के साथ सरकार में शामिल रहे थे.  
 

गठबंधन में कौन कौन सी 28 पार्टियां शामिल?
जुलाई में बेंगलुरु में इंडिया की बैठक हुई थी. इस बैठक में 26 दल शामिल हुए थे. गठबंधन को 'INDIA' नाम दिया गया था. 'INDIA' गठबंधन में कांग्रेस, टीएमसी, शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद पवार गुट), सीपीआई, सीपीआईएम, जदयू, डीएमके, आम आदमी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, आरएलडी, सीपीआई (ML), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (M), मनीथानेया मक्कल काची (MMK), एमडीएमके, वीसीके, आरएसपी, केरला कांग्रेस, केएमडीके, एआईएफबी, अपना दल कमेरावादी और पीजेंट्स एंड वर्कर पार्टी ऑफ इंडिया शामिल हैं. First Updated : Sunday, 03 December 2023

Topics :