Delhi Metro: भारत में कब आई मेट्रो और कैसे बन गई राजधानी की धड़कन? जानिए मेट्रो से जुड़ी कुछ रोचक बातें...
आज जब मेट्रो ने हमारे लोकल के सफर को काफी आसान बना दिया है। बड़े बड़े शहरों में आप मेट्रो की मदद से आसानी से पल भर में कहीं भी जा सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं मेट्रो से जुड़े कुछ तथ्यों के बारे में.
देश में पहली मेट्रो की शुरुआत कोलकाता में 24 अक्टूबर, 1984 को हुई थी. भारत में बनी इस पहली मेट्रो रे
देश में पहली मेट्रो की शुरुआत कोलकाता में 24 अक्टूबर, 1984 को हुई थी. भारत में बनी इस पहली मेट्रो रेल का उद्घाटन उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा किया गया था.
दिल्ली में मेट्रो की नींव 3 मई,1995 को पड़ी जब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी डीएमआरसी की स्थापना
दिल्ली में मेट्रो की नींव 3 मई,1995 को पड़ी जब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी डीएमआरसी की स्थापना हुई. इस कंपनी की शुरुआत भारत सरकार और दिल्ली सरकार दोनो ने मिलकर की थी.
साल 1998 से मेट्रो सर्विस के लिए काम शुरू कर दिया गया, मगर करीब 4 साल बाद 24 दिसंबर 2002 में पहली मे
साल 1998 से मेट्रो सर्विस के लिए काम शुरू कर दिया गया, मगर करीब 4 साल बाद 24 दिसंबर 2002 में पहली मेट्रो को चलाया गया. यह करीब 8.4 किलोमीटर की ही सेवा थी जोकि शाहदरा- तीस हजारी कॉरिडोर रूट पर चलाई गई थी.
समय के साथ दिल्ली मेट्रो को और बेहतर किया जाता रहा. वर्तमान दिल्ली एनसीआर के मेट्रो का एक बड़ा जाल ब
समय के साथ दिल्ली मेट्रो को और बेहतर किया जाता रहा. वर्तमान दिल्ली एनसीआर के मेट्रो का एक बड़ा जाल बिछाया जा चुका है.
समय के साथ दिल्ली मेट्रो को और बेहतर किया जाता रहा. वर्तमान दिल्ली एनसीआर के मेट्रो का एक बड़ा जाल ब
समय के साथ दिल्ली मेट्रो को और बेहतर किया जाता रहा. वर्तमान दिल्ली एनसीआर के मेट्रो का एक बड़ा जाल बिछाया जा चुका है.
मेट्रो में होने वाले अनाउंसमेंट उसे और खास बनाते हैं. क्या आप जानते हैं कि अनाउंसमेंट में वो आवाज कि
मेट्रो में होने वाले अनाउंसमेंट उसे और खास बनाते हैं. क्या आप जानते हैं कि अनाउंसमेंट में वो आवाज किसकी है? मेट्रो में सुनाई देने वाली आवाज दूरदर्शन के फेमस रेडियो जॉकी की है. घोषणा में सुनाई देने वाली महिला का नाम रिनी सिमोन है, वहीं पुरुष की आवाज रेडियो जॉकी शम्मी नारंग की है.