Manipur Violece: मणिपुर हिंसा क्षेत्र में जब पहुंची राज्यपाल अनुसुइया उइके, फिर लोगों ने पूछ दी यह बात
Manipur Violece: मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने चुराचांदपुर में राहत केंद्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि "लोग पूछ रहे हैं कि राज्य में शांति कब बहाल होगी.
हाइलाइट
- राज्यपाल ने चुराचांदपुर में राहत केंद्रों का दौरा किया
- लोगों ने उनसे पूछा राज्य में शांति कब बहाल होगी
- शांति बहाल के लिए दोनों समुदाय एक-दूसरे से करें बात
Manipur Violece: मणिपुर पिछले तीन महीने से लगातार हिंसा की आग में जल रहा है. इस मुद्दे को लेकर सड़क से संसद तक हंगामा मचा हुआ है. विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मणिपुर मुद्दे पर सदन के दोनों सदनों में बयान देने की मांग को लेकर अड़ा हुआ है. मणिपुर में स्थिति अभी भी सामान्य नहीं है, कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं अभी भी जारी है. हालांकि, 17 जुलाई के बाद हिंसा में किसी भी तरह की कोई हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है. मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने आज हिंसा क्षेत्र का दौरा कर लोगों से बात की और हरसंभव मदद करने का भरोसा जताया.
लोगों ने पूछा राज्य में कब होगी शांती ?
मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने चुराचांदपुर में राहत केंद्रों के दौरे के दौरान कहा, "लोग पूछ रहे हैं कि राज्य में शांति कब बहाल होगी. मैं लगातार कोशिश कर रही हूं कि शांति बहाल करने के लिए दोनों समुदायों के लोग एक-दूसरे से बात करें. हम उनसे भी बात कर रहे हैं और सभी राजनीतिक दलों से इस प्रक्रिया में मदद करने के लिए भी कहा है.''
#WATCH | Manipur Governor Anusuiya Uikey meets people staying in a relief camp in Churachandpur
— ANI (@ANI) July 29, 2023
"The government will provide compensation to people who have lost members of their family and suffered loss of property. I will do everything possible for peace and the future of the… pic.twitter.com/N43FZhKsoc
मणिपुर के दो दिवसीय दौरे के लिए विपक्ष रवाना
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवपलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) के 20 सांसदों का एक डेलिगेशन शनिवार सुबह को दो दिवसीय मणिपुर दौरे के लिए रवाना हो गया है. प्रतिनिधिमंडल 29 और 30 जुलाई को राजधानी इंफाल में रहेगा. विपक्षी सांसद का डेलिगेशन मणिपुर के जमीनी हालातों की स्थिति का जायजा लेंगे. दरअसल, राज्य में बीते करीब तीन महीने से हिंसा जारी है. इस दौरान विपक्षी सांसदों का डेलिगेशन हिंसा पीड़ितों से भी बातचीत कर सकता है. मणिपुर से लौटने के बाद ये सांसद मणिपुर की समस्या के समाधान को लेकर संसद में सरकार से सिफारिश करेंगे.
वायरल वीडियो की जांच करेगी सीबीआई
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने मणिपुर में मई में भीड़ द्वारा दो महिलाओं का कथित यौन उत्पीड़न किए जाने संबंधी मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. राज्य में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने संबंधी इस घटना का 4 मई का वीडियो इस महीने की शुरुआत में वायरल हो गया था.