जब मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान पर हमले का बना लिया था मन, फिर ऐसे संभाला था मामला

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अपनी किताब में इस बात का जिक्र किया है कि मनमोहन सिंह ने एक बार पाकिस्तान पर आतंकी हमले के खिलाफ हमला करने का मन बना लिया था. मनमोहन सिंह एक संत पुरुष नेता थे और आज उनके निधन से पूरा देश दुखी है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Manmohan Singh Death News: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में गुरुवार रात दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन पर देशभर के राजनीतिक दिग्गजों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. डॉ. सिंह भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री थे. उनकी सादगी और विशेषज्ञता के विरोधी भी प्रशंसा करते थे.

पाकिस्तान पर हमले का विचार

आपको बता दें कि मनमोहन सिंह, जिन्हें उनकी संत जैसी छवि के लिए जाना जाता है, एक बार पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई करने का विचार किया था. ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अपनी पुस्तक में इसका खुलासा किया है. कैमरन, जो 2010 से 2016 तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे, मनमोहन सिंह को 'संत पुरुष' की संज्ञा दी है.

वहीं आपको बता दें कि कैमरन ने लिखा, ''मनमोहन सिंह के साथ मेरे अच्छे संबंध थे। वे एक संत पुरुष थे, लेकिन भारत के सामने आने वाले खतरों को लेकर काफी सख्त थे. उन्होंने मुझसे कहा था कि यदि 2011 के मुंबई आतंकवादी हमले जैसा एक और हमला हुआ तो भारत को पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करनी होगी.''

डॉक्टर बनने का सपना अधूरा

साथ ही आपको बता दें कि डॉ. मनमोहन सिंह ने प्री-मेडिकल कोर्स में दाखिला लिया था, लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होंने मेडिकल पढ़ाई में रुचि खो दी और यह कोर्स छोड़ दिया. उनकी बेटी दमन सिंह ने इस बात का जिक्र उनकी जीवनी में किया है.

कांग्रेस का शोक संदेश

इसके अलावा आपको बता दें कि डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में कांग्रेस ने अगले सात दिनों के लिए सभी आधिकारिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ''डॉ. सिंह के सम्मान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सभी आंदोलनात्मक और संपर्क कार्यक्रम स्थगित रहेंगे.''

calender
27 December 2024, 03:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो