स्पीड बोट ने पकड़ी रफ्तार, अटक गई सभी लोगों की जान, हादसे में दो की मौत

Mumbai news: महाराष्ट्र में मुंबई के पास एक बड़ा हादसा हो गया, जिसके वीडियो भी सामने आए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्पीड बोट समुद्र में तेजी से चली जा रही है. इस दौरान चार लोगों से भरी एक स्पीडबोट ने समंदर में फेरी को जोरदार टक्कर मार दी.

calender

Mumbai news: मुंबई के तट पर एक बड़ा हादसा तब हुआ जब चार लोगों से भरी एक स्पीडबोट ने समंदर में फेरी को टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी तेज थी कि फेरी पर सवार 80 लोगों की जान खतरे में पड़ गई. घटना का वीडियो फेरी से रिकॉर्ड किया गया, जिसमें स्पीडबोट को तेजी से घूमते हुए फेरी से टकराते देखा जा सकता है. 

एक व्यक्ति की मौत, 73 लोग बचाए गए

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि 73 लोगों को बचा लिया गया है. अभी भी 5 से 7 लोग लापता हैं और उनकी तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है.

यह फेरी गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा आइलैंड की ओर जा रही थी, जहां पर्यटक आमतौर पर एलिफेंटा गुफाओं को देखने जाते हैं. हादसे के बाद, जीवन रक्षक जैकेट पहने हुए यात्रियों को दूसरी नाव में स्थानांतरित करते हुए देखा गया. इस दौरान फेरी पानी की सतह की ओर झुकने लगी.

बचाव अभियान में कई टीमें जुटीं

लापता लोगों की खोज के लिए भारतीय नौसेना, जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी, कोस्ट गार्ड, येलो गेट पुलिस स्टेशन और मछुआरों की टीमें संयुक्त रूप से बचाव अभियान चला रही हैं.

एलिफेंटा गुफाओं तक जाने के लिए सार्वजनिक फेरी सेवाओं का इस्तेमाल किया जाता है. इस घटना ने इन सेवाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए हैं.
  First Updated : Wednesday, 18 December 2024