score Card

कब महाकुंभ जाएंगे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी? इस नेता ने किया खुलासा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 19 फरवरी को महाकुंभ मेला पहुंचेंगे, ऐसा दावा कांग्रेस नेता अजय राय ने किया है. अजय राय ने इस दौरान दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर केंद्र सरकार पर भी आरोप लगाए. उनका कहना था कि सरकार ने श्रद्धालुओं को बुलाया, लेकिन उचित व्यवस्था नहीं की. 

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 19 फरवरी को महाकुंभ मेला पहुंचेंगे, ऐसा दावा कांग्रेस नेता अजय राय ने किया है. अजय राय ने इस दौरान दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर केंद्र सरकार पर भी आरोप लगाए. उनका कहना था कि सरकार ने श्रद्धालुओं को बुलाया, लेकिन उचित व्यवस्था नहीं की. अजय राय ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफा देने की मांग की.

प्रियंका गांधी पहले भी जा चुकी हैं कुंभ

अजय राय ने इटावा में कहा, "कुंभ में कांग्रेस नेता पहले भी जाते रहे हैं और हमारी नेता प्रियंका गांधी भी पहले कुंभ में गई हैं. अब हम सभी लोग पवित्र स्नान करेंगे और हर-हर महादेव का उद्घोष करेंगे." महाकुंभ में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगातार जारी है और 26 मार्च को इसका समापन होगा. इस मौके पर दुनिया भर से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं.

बीजेपी ने किया आरोप, कांग्रेस की कुंभ यात्रा पर राजनीति

राहुल गांधी की महाकुंभ यात्रा को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. जहां कांग्रेस यह दावा कर रही है कि उनके नेता पहले भी कुंभ जाते रहे हैं, वहीं बीजेपी इसे सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करार दे रही है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी और कांग्रेस का महाकुंभ में आना केवल एक राजनीतिक नौटंकी है.

महाकुंभ में श्रद्धालुओं का भारी संख्या में स्नान

महाकुंभ मेले के प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 15 फरवरी 2025 तक शाम 8 बजे तक 1.36 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया है. वहीं, 13 जनवरी से अब तक कुल 52.83 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं. महाकुंभ में स्नान करने के लिए लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं, और यह मेला 26 मार्च को समाप्त होगा.

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. यह घटना उस वक्त हुई जब यात्री प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन पर सवार होने के लिए उमड़ पड़े. यात्रियों के फुटओवर ब्रिज से उतरते समय फिसलने के कारण भगदड़ मच गई.

कांग्रेस और विपक्ष ने रेल मंत्री से इस्तीफा मांगा

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई इस दर्दनाक घटना को लेकर कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफा मांगा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वे मौतों के बारे में सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह घटना रेलवे की विफलता और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है.

calender
16 February 2025, 06:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag