दिल्ली में कब होगा शपथग्रहण? सामने आई तारीख... इस दिन होगी विधायक दल की बैठक

दिल्ली में शनिवार को मतगणना के बाद भाजपा ने 70 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीटें जीतकर 27 साल का लंबा इंतजार खत्म करते हुए सत्ता में वापसी की. एक दशक से दिल्ली पर शासन कर रही आप 22 सीटें जीतने में सफल रही, जबकि पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत उसके प्रमुख नेताओं को हार का सामना करना पड़ा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली में नए मुख्यमंत्री का शपथग्रहण 19 या 20 फरवरी को होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक , 16-17 फरवरी को विधायक दल की बैठक हुई. इसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. शुक्रवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली पहुंचने के बाद दिल्ली में सरकार गठन की तैयारियां तेज होने की संभावना है. 

इस मामले पर चर्चा के लिए पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य शीर्ष बीजेपी नेताओं के बीच बैठक होगी. 48 विधायकों में से 15 नाम चुने गए और उनमें से नौ को मुख्यमंत्री, मंत्री और स्पीकर पद के लिए चुना जाएगा.

27 साल का वनवास किया खत्म

दिल्ली में शनिवार को मतगणना के बाद भाजपा ने 70 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीटें जीतकर 27 साल का लंबा इंतजार खत्म करते हुए सत्ता में वापसी की. एक दशक से दिल्ली पर शासन कर रही आप 22 सीटें जीतने में सफल रही, जबकि पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत उसके प्रमुख नेताओं को हार का सामना करना पड़ा.

भाजपा मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बगैर चुनाव में उतरी थी. बीजेपी ने सरकार के मुखिया का फैसला करने के लिए उच्च स्तरीय बैठकें शुरू कर दी हैं, जिसमें पांच नेता प्रमुख दावेदार के रूप में उभर रहे हैं.

ये नाम सबसे आगे

दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवारों की सूची में प्रवेश वर्मा सबसे आगे हैं, जिन्होंने नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल को हराकर एक बड़ा उलटफेर किया है. दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रह चुके वरिष्ठ भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता, ब्राह्मण चेहरा सतीश उपाध्याय, जो पहले राज्य अध्यक्ष रह चुके हैं, दिल्ली भाजपा के महासचिव आशीष सूद, जिनके केंद्रीय नेताओं से करीबी संबंध हैं और वैश्य समुदाय से आरएसएस के मजबूत हाथ जितेंद्र महाजन भी अन्य दावेदार हैं.

calender
14 February 2025, 02:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag