Google पर 'महाकुंभ' सर्च करते ही हो रही पुष्पवर्षा, गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर लें उत्सव में हिस्सा
Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ 2025 शुरू हो चुका है, 26 फरवरी तक चलने वाले इस मेले में करोड़ों श्रद्धालु हिस्सा लेंगे. इस मौके पर गूगल भी खास एनिमेशन के जरिए इस आयोजन का जश्न मना रहा है.
Mahakumbh 2025 Google Celebration: महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन शुरू हो चुका है. 13 जनवरी से आरंभ हुआ यह आस्था का महापर्व 26 फरवरी तक चलेगा, जिसमें करोड़ों श्रद्धालुओं के भाग लेने की उम्मीद है. इस आयोजन की भव्यता को ध्यान में रखते हुए गूगल ने भी एक खास अंदाज में इसका जश्न मनाया है. अब यदि आप गूगल पर 'महाकुंभ' सर्च करते हैं तो स्क्रीन पर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा होती नजर आएगी.
कैसे देखें गूगल का खास एनिमेशन?
- गूगल ने महाकुंभ के अवसर पर एक खास एनिमेटेड फीचर जोड़ा है, जिसे देखने के लिए आपको बस गूगल सर्च खोलना होगा.
- अपने मोबाइल या डेस्कटॉप पर गूगल सर्च को ओपन करें.
- सर्च बार में 'महाकुंभ' लिखकर सर्च करें.
- जैसे ही आप सर्च करेंगे, स्क्रीन पर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा शुरू हो जाएगी.
- यह एनिमेशन श्रद्धालुओं और डिजिटल यूजर्स को इस महान आयोजन से जोड़ने का एक अनोखा प्रयास है.
शेयरिंग और कंट्रोल के विकल्प
गूगल के इस एनिमेशन में तीन खास विकल्प भी दिए गए हैं:-
- पहला विकल्प: एनिमेशन को बंद करने का विकल्प.
- दूसरा विकल्प: जितना अधिक टैप करेंगे, उतनी ही अधिक पंखुड़ियां गिरेंगी.
- तीसरा विकल्प: इस पुष्पवर्षा वाले एनिमेशन को दोस्तों और परिवार के साथ साझा करने का विकल्प.
महाकुंभ का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व
आपको बता दें कि महाकुंभ मेला हिंदू धर्म का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है. इसकी शुरुआत 13 जनवरी को हुई और यह 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान श्रद्धालु संगम तट पर पवित्र स्नान करते हैं, जिसे मोक्ष प्राप्ति और पापों से मुक्ति का प्रतीक माना जाता है.
दो दिनों में पहुंचे 5 करोड़ श्रद्धालु
वहीं आपको बता दें कि महाकुंभ 2025 के पहले दो दिनों में ही लगभग 5 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान के लिए पहुंच चुके हैं. उत्तर प्रदेश सरकार को अनुमान है कि इस बार पूरे आयोजन के दौरान 40 से 45 करोड़ लोग महाकुंभ में भाग लेंगे.
अन्य मौकों पर गूगल के एनिमेशन
इसके अलावा आपको बता दें कि गूगल इससे पहले भी विशेष अवसरों पर ऐसे एनिमेशन जारी कर चुका है. हाल ही में Squid Game सीजन 2 के प्रमोशन के दौरान भी गूगल ने एक इंटरैक्टिव गेमिंग एनिमेशन पेश किया था, जिसमें यूजर्स को वर्चुअल गेम खेलने का मौका मिला था.