जम्मू-कश्मीर में कहां से आ रहे हथियार? गोला-बारूद समेत बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद, दो संदिग्ध गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने गोला-बारुद और भारी मात्रा में विस्फोटक समेत दो संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में जुट गई है और पता लगाया जा रहा है कि विस्फोटक आया कहां से है. बता दें कि बांदीपुरा में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाया था. इससे पहले बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से हुई गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. रिपोर्ट के अनुसार, जिले से हथियार, गोलाबारूद और बड़ी मात्रा में अन्य विस्फोटक समेत दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में जुट गई है और पता लगाया जा रहा है कि विस्फोटक आया कहां से है.

हथियार, गोलाबारूद और अन्य युद्ध संबंधी सामान बरामद

खुफिया जानकारी के आधार पर 12 मार्च को बांदीपोरा के गंडबल-हाजिन रोड क्षेत्र में भारतीय सेना, जम्मू और कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ श्रीनगर द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था. भारतीय सेना के अनुसार, तलाशी अभियान के दौरान, दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया और निम्नलिखित बरामदगी की गई:
01 पिस्तौल
01 पिस्तौल मैगज़ीन
02 हैंड ग्रेनेड
01 एके मैगजीन

गोलाबारूद और अन्य युद्ध संबंधी सामान

एक एक्स पोस्ट में चिनार कॉर्प्स ने कहा कि 12 मार्च 2025 को खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना, जम्मू और कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा गंडबल-हाजिन रोड बांदीपोरा में एक ज्वॉइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था. तलाशी के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को 01 पिस्तौल, 01 पिस्तौल पत्रिका, 02 हैंड ग्रेनेड, 01 AK पत्रिका, गोला-बारूद और अन्य युद्ध जैसी वस्तुओं की बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है.

Chinar Corps
Chinar Corps

पाकिस्तान की ओर से फायरिंग

सूत्रों ने बताया कि बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से हुई गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया. सूत्रों के अनुसार, जवान नौशेरा सेक्टर के कलसियां ​​इलाके में एक अग्रिम चौकी पर तैनात था, तभी सीमा पार से एक संदिग्ध स्नाइपर हमले में वह घायल हो गया.

रिपोर्ट के अनुसार, गोलीबारी के कारणों की जांच की जा रही है. सुबह 6 बजे के आसपास इलाके में जीरो लाइन पर विस्फोट की भी सूचना मिली, जिसके बाद तीन राउंड गोलीबारी हुई. हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है, जिसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

calender
13 March 2025, 12:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो