राहुल गांधी के बयान पर केजरीवाल का कड़ा पलटवार – 'देश जानता है कौन कायर है, कौन बहादुर'

राहुल गांधी ने केजरीवाल पर एक तगड़ा हमला बोलते हुए कहा कि वह मोदी से डरते हैं. इस पर केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि डर और बहादुरी पर ज्ञान देना बेकार है, देश जानता है कौन बहादुर है. केजरीवाल ने राहुल के परिवार से जुड़े 'नेशनल हेराल्ड' मामले पर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि राहुल गांधी अपनी बातों से बीजेपी का पक्ष लेते हैं. अब देखना ये है कि ये सियासी बयानबाजी कहां तक पहुंचती है! क्या है इस मुद्दे की पूरी सच्चाई? पढ़िए पूरी खबर.

Aprajita
Edited By: Aprajita

New Delhi: दिल्ली के सियासी मैदान में बयानबाजी का दौर तेज हो चुका है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाल ही में एक जनसभा के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया.

उन्होंने कहा था, 'केजरीवाल मोदी जी से डरते हैं और कांपते हैं.' राहुल गांधी के इस बयान पर केजरीवाल ने जोरदार पलटवार किया और कहा कि डर और बहादुरी पर किसी को उपदेश देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि देश जानता है कि कौन असली बहादुर है और कौन कायर.

केजरीवाल का तीखा जवाब

राहुल गांधी के बयान के बाद अरविंद केजरीवाल ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा कि 'डर और बहादुरी पर ज्ञान देना बेकार है. देश जानता है कि कौन कायर है और कौन बहादुर.' केजरीवाल ने आगे कहा कि राहुल गांधी और उनका परिवार अभी तक 'नेशनल हेराल्ड' जैसे मामलों में क्यों गिरफ्तार नहीं हुआ, जबकि यह केस पूरी तरह से साफ है.

इसके साथ ही उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा को बीजेपी से मिली 'क्लीन चिट' पर सवाल उठाते हुए कहा, "मोदी जी तो शराब घोटाले जैसे झूठे मामलों में भी लोगों को जेल में डाल देते हैं, तो क्या वजह है कि आप और आपका परिवार अभी तक गिरफ्तारी से बचा हुआ है?"

राहुल गांधी पर केजरीवाल का दूसरा हमला

केजरीवाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी पर एक और हमला करते हुए पूछा कि "लोग पूछ रहे हैं कि राहुल गांधी राजमहल पर चुप क्यों हैं?" उन्होंने यह भी कहा, "आज राहुल गांधी ने दिल्ली में पूरी बीजेपी का भाषण दोहराया, तो क्या यह नहीं दिखाता कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच कुछ समझौता हुआ है?"

राहुल गांधी का आरोप

इस बीच, राहुल गांधी ने अपनी जनसभा में अरविंद केजरीवाल पर भी आरोप लगाए. उनका कहना था कि केजरीवाल पहले साफ राजनीति की बात करते थे, लेकिन अब वह महल में रहते हैं. राहुल गांधी ने कहा, 'जब गरीबों को जरूरत थी, तब केजरीवाल कहीं नहीं दिखे. दिल्ली में हिंसा के दौरान भी वह अल्पसंख्यकों के साथ खड़े नहीं हुए. साफ राजनीति की बात करने वाले केजरीवाल ने दिल्ली में सबसे बड़ा शराब घोटाला किया.'

इस सियासी बयानबाजी ने दिल्ली की राजनीति में फिर से हलचल मचा दी है. दोनों नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का यह सिलसिला जारी रहेगा या सुलझेगा, यह तो वक्त ही बताएगा. लेकिन एक बात साफ है, दिल्ली की सियासत में दोनों नेता एक-दूसरे को कमजोर नहीं छोड़ने वाले हैं.

calender
28 January 2025, 11:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag