score Card

कौन हैं अभिनव चंद्रचूड़? एक्स चीफ जस्टिस के बेटे को लड़ रहे हैं रणवीर इलाहाबादिया का केस

Who is Abhinav Chandrachud: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इंडियाज गॉट लेटेंट शो में की गई विवादित टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ कई राज्यों में एफआईआर दर्ज हुई हैं. इस हाई-प्रोफाइल मामले में उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट में वकील अभिनव चंद्रचूड़ पेश हुए हैं, जो भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ के बेटे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Who is Abhinav Chandrachud: यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इंडियाज गॉट लेटेंट शो के दौरान की गई विवादित टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ महाराष्ट्र और असम समेत कई राज्यों में एफआईआर दर्ज हुई हैं. इस हाई-प्रोफाइल केस में उनकी पैरवी वकील अभिनव चंद्रचूड़ कर रहे हैं, जो कि देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ के बेटे हैं.

रणवीर इलाहाबादिया की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर उनके खिलाफ दर्ज विभिन्न एफआईआर को रद्द करने की मांग की गई थी. साथ ही, इस मामले की जल्द सुनवाई का अनुरोध भी किया गया था. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने तत्काल सुनवाई की याचिका खारिज कर दी. अब दो से तीन दिनों में इस मामले की सुनवाई होगी.

कौन हैं अभिनव चंद्रचूड़?

अभिनव चंद्रचूड़ भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ के बेटे हैं. वह बॉम्बे हाईकोर्ट में वकील हैं और अपने कानूनी ज्ञान के अलावा लेखन और किताबों के लिए भी पहचाने जाते हैं. अभिनव चंद्रचूड़ ने मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से LLB किया है. इसके बाद, उन्होंने अपने पिता की तरह ही हार्वर्ड लॉ स्कूल से LL.M. की डिग्री प्राप्त की. अभिनव चंद्रचूड़ को साल 2006 में मुंबई यूनिवर्सिटी से कांस्टीट्यूशनल लॉ में जस्टिस डी.पी. मॉर्डन प्राइज से सम्मानित किया गया था. 2007-2008 में उन्हें यशवंत दलाल और रंगनाथ राव पुरस्कार मिला था.

क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने?

शुक्रवार सुबह 10:30 बजे, सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की पीठ ने रणवीर इलाहाबादिया के मामले की सुनवाई की. इस दौरान, इलाहाबादिया की ओर से पेश हुए अभिनव चंद्रचूड़ ने सभी एफआईआर को एक साथ क्लब करने और मामले की जल्द सुनवाई की अपील की. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई की याचिका खारिज कर दी और कहा कि "अगले दो से तीन दिनों में इस मामले पर सुनवाई होगी."

अभिनव चंद्रचूड़ और न्यायपालिका से उनका जुड़ाव

  • अभिनव चंद्रचूड़ का परिवार भारतीय न्यायपालिका में एक प्रतिष्ठित स्थान रखता है. उनके पिता डी.वाई. चंद्रचूड़ भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश रहे हैं, जबकि उनके दादा वाई.वी. चंद्रचूड़ भी भारत के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं.

  • दिलचस्प बात यह है कि अपने पिता के मुख्य न्यायाधीश रहने के दौरान, अभिनव चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में कोई भी केस पेश नहीं किया था. यह निर्णय उन्होंने पेशेवर ईमानदारी बनाए रखने के लिए लिया था.

  • पिछले साल, डी.वाई. चंद्रचूड़ ने अपने विदाई भाषण में अपने दोनों बेटों अभिनव और चिंतन से जुड़ा एक किस्सा साझा किया था. उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपने बेटों से सुप्रीम कोर्ट में आने और उनसे मिलने की गुजारिश की थी, लेकिन दोनों ने "पेशेवर नैतिकता" का हवाला देते हुए यह अनुरोध अस्वीकार कर दिया था.

रणवीर इलाहाबादिया के केस में क्या है विवाद?

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर समय रैना के रियलिटी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर देशभर में विवाद खड़ा हो गया है. यह शो 14 नवंबर 2024 को मुंबई के खार हैबिटेट में शूट किया गया था और हाल ही में प्रसारित हुआ था. इसमें रणवीर के अलावा कॉमेडियन समय रैना, यूट्यूबर आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा भी शामिल थे.

शो के दौरान इस्तेमाल की गई भाषा को लेकर महाराष्ट्र और असम में एफआईआर दर्ज की गई हैं. विवाद बढ़ने के बाद इस मामले को लेकर कानूनी कार्यवाही भी तेज हो गई है, और अब रणवीर इलाहाबादिया का केस लड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट में उनके वकील के रूप में अभिनव चंद्रचूड़ पेश हुए हैं.

calender
15 February 2025, 02:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag