India Slams Pakistan: संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन की प्रथम सचिव भाविका मंगलनंदन ने पाकिस्तान पर पलटवार किया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सीमा पर आतंकवाद को एक प्रमुख रणनीति के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. मंगलनंदन ने 2001 के संसद हमले और 2008 के मुंबई हमलों जैसे उदाहरणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान को आतंकवाद की फैक्ट्री भी बताया.
संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन की प्रथम सचिव भाविका मंगलनंदन ने कहा कि पाकिस्तान ने 'जम्मू और कश्मीर में चुनावों को बाधित करने के लिए आतंकवाद का इस्तेमाल किया है.'
बता दें कि भाविका मंगलनंदन एक भारतीय राजनयिक हैं जिन्हें संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी प्रतिनिधि चुनी गई थी. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार , मंगलनंदन ने 2011 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली से स्नातक की उपाधि प्राप्त की.
मंगलनंदन वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र (संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी मिशन, न्यूयॉर्क) में आतंकवाद-रोधी और साइबर सुरक्षा, प्रथम समिति (निरस्त्रीकरण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा), जीए समन्वय, भारत के प्रथम सचिव के रूप में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने श्नाइडर इलेक्ट्रिक में वरिष्ठ इंजीनियर मार्केटिंग तथा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में सहायक सिस्टम इंजीनियर के रूप में भी काम किया है.
राजनयिक ने कहा, पाकिस्तान जैसे देश के लिए कहीं भी हिंसा के बारे में बोलना पाखंड की पराकाष्ठा है. इससे भी अधिक आश्चर्यजनक बात यह है कि एक ऐसा देश जिसका इतिहास चुनावों में धांधली का रहा है, वह राजनीतिक विकल्पों के बारे में व्याख्यान दे रहा है, खासकर लोकतंत्र में.'