Telangana Exit Polls: इस साल के आखिरी में होने वाले पांच राज्यों का विधानसभा का चुनाव अब संपन्न हो चुका है. इस चुनाव के आखिरी चरण में तेलंगाना के 119 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार, 30 नवंबर को राज्य के लोगों ने मतदान किया.
तेलंगाना में मतदान होने के बाद अब 3 दिसंबर को आने वाले चुनाव के नतीजों पर लोगों की नजरें टिकी हुई है. इससे पहले गुरुवार को आए एग्जिट पोल के नतीजों ने कई बड़े खुलासे किए हैं.
एबीपी सी-वोटर का नतीजा
एबीपी सी-वोटर के मुताबिक, तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. सी-वोटर ने अपने सर्वे में कांग्रेस को 49 से 65 पर जीत दिलाई है. वहीं, राज्य की सत्ता में काबिज बीआरएस को 38 से 54 सीटें मिलने की उम्मीद है.
ABP C Voter
Party | Seats |
INC | 49-65 |
BRS | 38-54 |
AIMIM | 05-09 |
BJP | 05-13 |
पोल स्ट्रैट के एग्जिट पोल
पोल स्ट्रैट के एग्जिट पोल के मुताबिक, तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की सरकार बनने जा रही है. पोल स्ट्रैट के एग्जिट पोल के मुताबिक बीआरएस को 48 से 58 सीटों पर जीत दर्ज कर रही है. वहीं, अगर कांग्रेस की बात करे तो इस एग्जिट पोल में 49 से 56 सीटों पर जीत बताई जा रही है. पोल स्ट्रैट ने अपने एग्जिट पोल बीजेपी को 5 से 10 और एआईएमआईएम को 6 से 8 सीटें दी है. अब 3 दिसंबर को अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इन एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, आखिरी नतीजा कैसा रहने वाला है.
Polstrat
Party | Seats |
BRS | 48-58 |
Congress | 49-56 |
BJP | 05-10 |
AIMIM | 06-08 |
OTH | 00 |
India Today - Axis My India
Party | Seats |
BJP | 00 |
Congress | 00 |
OTH | 00 |
पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव
इस साल के अंत में यानी की नवंबर 2023 में पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव हुआ है. नवंबर 7 को मिजोरम के सभी विधानसभा सीटों पर और छत्तीसगढ़ के 20 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था. वहीं, 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ के बाकि 70 और मध्य प्रदेश के सभी 230 सीटों पर मतदान हुआ था. इसके बाद 25 नवंबर को राजस्थान में और 30 नवंबर को तेलंगाना में मतदान हुआ था.
First Updated : Thursday, 30 November 2023