Flight Gunner Sergeant Ashwini Kumar: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फ्लाइट गनर सार्जेंट अश्विनी कुमार को 2023 में हिमाचल प्रदेश के फतेहपुर के पास मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) अभियानों के दौरान असाधारण साहस दिखाने के लिए वायु सेना पदक से सम्मानित किया जाएगा. उनके अथक साहसी कोशिशों, बहुमूल्य इनपुट और राज्य अधिकारियों और अन्य बचाव दलों के साथ मिलकर 510 लोगों की जान बचाई गई, जिनमें 42 लोगों की जान चरखी से बचाई गई: राष्ट्रपति भवन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर दीपक कुमार को शौर्य चक्र से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है. 23 अगस्त 2022 को हकीमपेट में एक ट्रेनी पायलट के साथ किरण विमान में एक रात्रि उड़ान के दौरान पक्षी से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त विमान को बचाने में असाधारण वीरता और साहस के लिए स्क्वाड्रन लीडर दीपक कुमार को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा.
इसके अलावा स्क्वाड्रन लीडर महिपाल सिंह राठौड़ को असाधारण साहस के लिए वायु सेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया जाएगा. वहीं भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने असाधारण साहस के लिए विंग कमांडर जसप्रीत सिंह संधू को वायु सेना पदक (वीरता) प्रदान किया. इसके साथ ही विंग कमांडर अक्षय अरुण महाले को वायु सेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया जाएगा.
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पिछले साल 13 सितंबर 2023 को आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए भारतीय सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह को इस स्वतंत्रता दिवस पर मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा. दरअसल, तीन सैन्य कर्मियों सहित कुल 4 कर्मियों को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाना है. इसके अलावा कीर्ति चक्र से सम्मानित किए जाने वालों में दो अन्य जवानों में राइफलमैन रवि कुमार और मेजर एम नायडू शामिल है.
First Updated : Wednesday, 14 August 2024