Who is Geert Wilders: पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ विवादित बयान देने वाली भाजपा नेता नूपुर शर्मा से नीदरलैंड्स के धुर दक्षिणपंथी नेता गीर्ट वाइल्डर्स ने बात की है. सोमवार को हुई इस बातचीत में गीर्ट ने नूपुर शर्मा को दुनियाभर में आज़ादी का प्रतीक बताया है. वाइल्डर्स गीर्ट अपने इस्लाम विरोधी बयानों के लिए पहचाने जाते है. पिछले चुनाव में भी उन्होंने इस्लाम और यूरोपियन यूनियन के खिलाफ जमकर बोला था.
इस बात की जानकारी खुद गीर्ट वाइल्डर्स ने सोशल मीडिया के ज़रिए दी है. बता दें कि दोनों नेताओं को बीच होने वाली यह बात कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले भी दोनों ही नेता एक दूसरे को जानते हैं. गीर्ट न उस समय भी नूपुर शर्मा का समर्थन किया था जब उन्होंने 2022 में पैगम्बर मोहम्मद साहब को लेकर विवादित बयान दिया था. गीर्ट ने खत लिखकर नूपुर शर्मा के प्रति हमदर्दी का इज़हार किया था और हिंदुस्तान में आकर उनसे मुलाकात की ख्वाहिश जारी की थी.
कुरान पर लगाना चाहते हैं पाबंदी:
गीर्ट के पिछले कुछ बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहे हैं. खास तौर पर चुनाव के जो वो बयान देते हैं उनसे सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. गीर्ट इससे पहले हिजाब पर पाबंदी लगाने के साथ-साथ मस्जिदों को बंद करने की अपील कर चुके हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कुरान पर बैन लगाने की मांग की है.
राजनीति में कैसे हुई एंट्री?
गीर्ट वाइल्डर्स का जन्म साल 1963 में रोमन कैथोलिक परिवार में हुआ था. उनके पिता एक प्रिटिंग प्रेस में मैनेजर थे. स्पीच राइटर के तौर पर उन्होंने सियासत में एंट्री की थी. इसके बाद वो खुद को ही राजनीति में ले आए और 2006 में वाइल्डर्स ने अपनी पार्टी बनाई. जिसका नाम उन्होंने पार्टी फॉर फ्रीडम रखा था. पिछले चुनावों में उनकी पार्टी देश की सियासत में हलमचल मचा दी थी. वो अपनी पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री पद के दावेदार थे लेकिन उन्होंने अपनी दावेदारी वापस ले ली थी. First Updated : Tuesday, 09 April 2024