Pratap Simha: कौन हैं प्रताप सिम्हा जिनके नाम पर लोकसभा में हुई घुसपैठ, अपनी सफाई में क्या बोले बीजेपी सांसद?
Pratap Simha: बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर बीते दिन लोकसभा में घुसपैछ की गई, इसपर अब सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर अपनी सफाई पेश की है.
Pratap Simha: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाकर धुआं फैलाने के मामले में बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात जिसमें उन्होंने बताया कि एक आरोपी मनोरंजन डी के पिता उनके निर्वाचन क्षेत्र मैसूर में रहते हैं. उन्होंने ही संसद भवन जाने के लिए पास की मांग की थी. बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि वह अपने निजी सहायक और उनके दफ्तर से लगातार संपर्क में हैं, ताकि सागर शर्मा संसद का दौरा कर सकें.
पास पर लिखा था सांसद प्रताप सिम्हा का नाम
संसद में जिसके नाम का इस्तेमाल करके घुसपैठ की गई वो प्रताप सिम्हा (47) मैसूरु-कोडगु सीट से लोकसभा सांसद हैं. इसी लिए हर तरफ से अपोडिशन बीजेपी पर सवाल उठा रही है. प्रताप सिम्हा ने हाल ही में लोकसभा स्पीकर से मुलाकात की जिसमें उन्होंने बताया कि 'घुसपैठ करने वालों में से एक आरोपी के पिता उनके संसदीय इलाके से हैं उन्होंने ही सिम्हा से विजिटर्स पास की मांग की थी.
प्रताप सिम्हा कौन हैं?
प्रताप सिम्हा (47) मैसूर-कोडगु सीट से लोकसभा सांसद हैं. वह मैसूर के एक लोकप्रिय भाजपा नेता हैं और उन्होंने 2014 और 2019 दोनों में पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता है. प्रताप सिम्हा ने पहले कन्नड़ प्रभा में एक पत्रकार के रूप में काम किया, फिर उन्होंने राजनीति में प्रवेश करने का फैसला किया. वह कर्नाटक बीजेपी की यूथ विंग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने 2014 में पहली बार चुनाव लड़ा, 2015 में, प्रताप सिम्हा को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य के रूप में चुना गया था.
सरकार का फैसला नहीं आया था पसंद
प्रताप सिम्हा को हिंदुत्व के कट्टर समर्थक के तौर पर भी जाना ताजा है, जब कर्नाटक में टीपू सुल्तान का जन्मदिन मनाया गया तो वो सरकार के इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं थे. उनका मानना था कि सुल्तान केवल इस्लामवादियों आदर्श हैं, इसके साथ ही उन्होंने एक बयान जानवरों को लेकर भी दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि 'कुत्तों से प्यार करने वाले लोगों के बच्चों को जब वे जब काटेंगे, तब उन्हें आवारा कुत्तों से कितना खतरा है ये समझ में आएगा.
विवादित बयानों को लेकर रहे चर्चा में
बीजेपी सांसद अपने बयानों को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहे हैं. उनका एक बयान बहुत चर्चा में रहा जिसमें उन्होंने कहा था कि मस्जिद जैसा दिखने वाले हर बस स्टैंड को गिरा दिया जाएगा, उस बस स्टैंड पर गुंबद जैसा आकार बना था. यही नहीं उन्होंने मस्जिद जैसे दिखने वाले शेल्टर को जेसीबी से गिराने की बात भी कही थी.