कौन हैं रेलवे बोर्ड के पहले दलित चेयरमैन सतीश कुमार? लेने जा रहे हैं जया वर्मा का स्थान

Railway Board New Chairman: आईआरएमएस यानी भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा के अधिकारी अब सतीश कुमार बन गए हैं. ये रेलवे के नए अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर हैं. बता दें सतीश कुमार एक सितंबर से अपना कार्यभार संभालेंगे. सतीश कुमार मौजूदा अध्यक्ष और सीईओ जया वर्मा सिन्हा की जगह लेंगे. सतीश कुमार बोर्ड के इतिहास में पहले दलित अध्यक्ष और सीईओ होंगे.

JBT Desk
JBT Desk

Railway Board New Chairman: भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) के अधिकारी सतीश कुमार को रेलवे बोर्ड का नया अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है.  रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि सतीश कुमार बोर्ड के इतिहास में पहले दलित अध्यक्ष और सीईओ होंगे. जया वर्मा सिन्हा रेलवे बोर्ड की चेयरपर्सन बननी वाली पहली महिला हैं. उनकी जगह सतीश कुमार लेंगे. 1 सितंबर को वह अपना कार्यभार संभालेंगे. 

एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति यानी ACC ने सतीश कुमार इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस के मेंबर ट्रैक्शन और रोलिंग स्टॉक रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. इस साल ही उन्होंने 5 जनवरी को रेलवे बोर्ड में मेंबर ट्रैक्शन और रोलिंग स्टॉक के तौर पर अपनी सेवाएं शुरू की थीं. सतीश करीब 3 दशक से अलग-अलग पदों पर रहकर काम कर रहे हैं.

1 सितंबर से संभालेंगे कार्यभार

कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा अनुमोदित ये नियुक्ति 1 सितंबर, 2024 से प्रभावी होगी. आपको बता दें, कि सतीश कुमार वर्तमान अध्यक्ष एवं सीईओ जया वर्मा सिन्हा का स्थान लेंगे. सतीश कुमार ने पांच जनवरी 2024 को रेल मंत्रालय में रेलवे बोर्ड में सदस्य (ट्रैक्शन एवं रोलिंग स्टाॉ) का कार्यभार संभाला था.

कौन हैं सतीश कुमार? 

सतीश कुमार को 34 साल का अनुभव है. साल 1986 बैच इंडियन रेलवे सर्विस सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजिनियर्स के ऑफिसर हैं. उन्होंने साल 1988 में इंडियन रेलवे के साथ अपने करियर की शुरुआत की और तब से कई जोन और डिवीजनों में कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं. अपने पूरे कार्यकाल के दौरान उन्होंने रेलवे सिस्टम में नई चीजों को बढ़ावा देने, दक्षता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है. 

कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा अनुमोदित ये नियुक्ति 1 सितंबर, 2024 से प्रभावी होगी. बता दें कि सतीश कुमार वर्तमान अध्यक्ष एवं सीईओ जया वर्मा सिन्हा का स्थान लेंगे. सतीश कुमार ने पांच जनवरी 2024 को रेल मंत्रालय में रेलवे बोर्ड में सदस्य (ट्रैक्शन एवं रोलिंग स्टाॉ) का कार्यभार संभाला था.

सतीश कुमार की पढ़ाई

रिपोर्ट्स के अनुसार  8 नवंबर, 2022 को उन्होंने उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के जनरल मैनेजर के रूप में कार्यभार संभाला, जो उनकी पब्लिक सर्विस की यात्रा में एक और मील का पत्थर है. उन्होंने कहा, उनका एजुकेशनल बैकग्राउंड भी उनके काम की तरह ही काफी प्रभावशाली है. उन्होंने MNIT जयपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल की है और इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी से ऑपरेशन मैनेजमेंट और साइबर लॉ में डिप्लोमा किया है.

calender
28 August 2024, 11:12 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो