कौन है रेखा पात्रा जिसे पीएम मोदी ने कहा 'शक्ति स्वरूपा', बीजेपी ने बशीरहाट से दिया टिकट, जानें आम से खास बनने का सफर

पश्चिम बंगाल का संदेशखाली जो हाल ही महिलाओं के उत्पीड़न मामले में चर्चा में आया है. संदेशखाली क्षेत्र बशीरहाट लोकसभा में आता है. ऐसे में बीजेपी ने यहां से संदेशखाली उत्पीडन मामले की पीडिता को यहां से उम्मीदवार बनाया है.

Dimple Kumari
Dimple Kumari

Rekha Patra: पश्चिम बंगाल का संदेशखाली जो हाल ही महिलाओं के उत्पीड़न मामले में चर्चा में आया है. संदेशखाली क्षेत्र बशीरहाट लोकसभा में आता है. ऐसे में बीजेपी ने यहां से संदेशखाली उत्पीडन मामले की पीडिता को यहां से उम्मीदवार बनाया है. बंगाल के बशीरहाट लोकसभा से चुनाव लड़ने वाली इस महिला का नाम रेखा पात्रा है. ये संदेशखाली की रहने वाली हैं और शेख शाहजहां और उनके गुर्गों की बर्बरता को झेलने वाली पीड़िताओं की आवाज बुलंद करने वाली जुझारू महिला हैं. उन्होंने ही सबसे पहले संदेशखाली की महिलाओं की आवाज को बुलंद की और लोगों के मन में इंसाफ की आस जगी. इनकी ही देन है कि आज तीनों आरोपी शेख शाहजहां, शिबू हाजरा और उत्तम सरदार सलाखों के पीछे हैं. तो आइए जानते है रेखा पात्रा के एक साधारण महिला से बीजेपी के उम्मीदवार बनने तक का सफर. 

ऐसा रहा रेखा पात्रा का राजनीति में आने का सफर

रेखा पात्रा एक साधारण जीवन जीने वाली दैनिक घरेलू काम-काज और परिवार के सदस्यों की देखभाल करने वाली एक ग्रामीण महिला थीं. लेकिन वह संदेशखाली आंदोलन का चेहरा बनकर उभरीं और उन महिलाओं की आवाज उठाने में मदद की, जिनका शेख शाहजहां और उसके गुर्गों ने यौन उत्पीडन किया था. संदेशखाली के पात्रापारा क्षेत्र की निवासी, रेखा पात्रा, जब तक उन्हें भाजपा का उम्मीदवार नहीं बनाया गया था, पश्चिम बंगाल के एक ग्रामीण गांव से आने वाली थीं और राजनीतिक गतिविधियों से उनका कोई लेना-देना नहीं था, वे एक सादा जीवन जी रही थीं. वह स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेताओं शिबू हाजरा और उत्तम सरदार के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करने वाली पहली महिला थीं, जो अब पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी के निलंबित नेता और 5 जनवरी को ईडी और सीएपीएफ कर्मियों पर हमले के मास्टरमाइंड शेख शाहजहां के करीबी सहयोगी हैं.

पीएम मोदी ने कहा  'शक्ति स्वरूपा' 

रेखा एक ग्रामीण और आम परिवार से आती है. उनकी शिक्षा भी ज्यादा नहीं है. वहीं, लोकसभा का टिकट मिलने के उनका काफी विरोध भी हुआ था. लेकिन उनका साहस कम नहीं हुआ. वो बशीरहाट लोकसभा से जमकर चुनाव प्रचार प्रसार में लगी हुई है. हाल ही में पीएम मोदी ने भाजपा की उम्मीदवार रेखा पात्रा फोन पर बात की. रेखा पात्रा से बातकर पीएम मोदी ने उन्हें  'शक्ति स्वरूपा' कहा है. पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 का जिक्र कहा कि मुझे इस बात की जानकारी है कि आप बंगाल की विपरीत परिस्थितियों में प्रचार कर रही हैं.

calender
30 April 2024, 04:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो