'SEBI पर लगे गंभीर आरोपों का जिम्मेदार कौन?' राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर उठाए सवाल

Rahul Gandhi On Hindenburg Research: रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट में मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर अडानी ग्रुप के साथ मिले होने का दावे के बाद से सियासी गलियारों में हलचल देखी जा रही. इस बीच मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कई सावल खड़े किए है. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधने का काम किया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Rahul Gandhi On Hindenburg Research: अमेरिका की रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग ने अपनी नई रिपोर्ट में एक अहम खुलासा किया है. उसने इस बार मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर अडानी ग्रुप के साथ मिले होने का दावा किया. जिसके चलते सियासी गलियारों में उथल-पुथल देखने को मिल रही है. इस बीच मामले पर अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो मैसेज जारी कर सेबी के सबंध में सवाल किए हैं . 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राहुल गांधी ने कहा, छोटे खुदरा निवेशकों की संपत्ति की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले सेबी की ईमानदारी को इसके अध्यक्ष के खिलाफ आरोपों से गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा है. देश भर के ईमानदार निवेशकों के पास सरकार से गंभीर सवाल हैं.'

राहुल गांधी ने किए ये सवाल 

राहुल गांधी ने आगे कहा कि  सेबी की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया है? अगर निवेशक अपनी मेहनत की कमाई खो देते हैं, तो कौन जिम्मेदार होगा. प्रधानमंत्री मोदी, सेबी अध्यक्ष या गौतम अडानी? सामने आए नए और बहुत गंभीर आरोपों के मद्देनजर, क्या सुप्रीम कोर्ट इस मामले की फिर से स्वतः संज्ञान लेगा? अब यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री मोदी जेपीसी जांच से इतना डरते क्यों हैं और इससे क्या पता चल सकता है.

 

पीएम मोदी पर साधा निशाना 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, अब बिल्कुल साफ हो गया है कि पीएम मोदी जेपीसी जांच से इतने डरे हुए क्यों हैं और इससे क्या खुलासा हो सकता है.' बता दें, कि राहुल गांधी ने जो एक्स पर  वीडियो शेयर किया, उसमें शुरुआत में उन्होंने उस क्रिकेट मैच के अंपायर का जिक्र भी किया जो कम्प्रोमाइज (फिक्सिंग के संदर्भ में) होता है. उन्होंने सवाल उठाया और उदाहरण देते हुए कहा कि जब इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले बड़े इंटरनेशनल मैच का अंपायर ही कंप्रोमाइज होगा तब उस मैच का क्या होगा!

सेबी पर लगे आरोपों पर क्या बोले मल्लिकार्जुग खरगे?

इस बीच सेबी की अध्यक्ष माधबी बुच के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुग खरगे ने कहा कि इस घोटाले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की जरूरत है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब तक जेपीसी इस मुद्दे की जांच नहीं करती, तब तक यह चिंता बनी रहेगी कि पिछले सात दशकों में कड़ी मेहनत कर बनाई गईं भारत की संवैधानिक संस्थाओं से समझौता करते हुए पीएम मोदी अपने सहयोगी को बचाते रहेंगे.

calender
11 August 2024, 09:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो