रेलवे में 11 साल नौकरी, IIT से की बीटेक, अब SpaceX में निभा रहे संजीव शर्मा बड़ा रोल

Sanjeev Sharma: सोशल मीडिया पर संजीव शर्मा इस समय काफी वायरल हो रहे हैं. संजीव शर्मा ने 11 साल भारतीय रेलवे में काम करने के बाद नौकरी छोड़ी और फिर निकल पड़े अमेरिका में आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए. अब वो एलन मस्क के लिए रॉकेट बनाते हैं. इसके साथ ही लिंक्डइन पर इनकी प्रोफाइल काफी ज्यादा वायरल हो रही है.

JBT Desk
JBT Desk

Sanjeev Sharma: एलन मस्क की स्पेस एक्स कंपनी ने नया कीर्तिमान कायम किया, जिसमें उनका स्टारशिप रॉकेट अंतरिक्ष में जाकर वापस सुरक्षित लैंड हुआ. इस कीर्तिमान को रचने वालों में एक भारतीय नाम भी शामिल रहा, जिसका नाम संजीव शर्मा है. संजीव शर्मा के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उनका करियर भारतीय रेलवे से शुरू हुआ और वर्तमान में वो स्पेसएक्स में काम कर रहे हैं. 

उनके करियर की बात की जाए तो उनका ये करियर बहुत ही रोचक और प्रेरणादायक रहा है. संजीव शर्मा ने आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया और इसके बाद भारतीय रेलवे में मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर नौकरी की शुरुआत की.

2002 में आया मोड़

संजीव शर्मा ने भारतीय रेलवे में अपनी नौकरी छोड़ने के बाद से आगे की पढ़ाई करने के लिए अलग देश चुना वो देश कोई और नहीं अमेरिका था. संजीव ने अमेरिका जाकर यूनिवर्सिटी ऑफ कोलेराडो बोल्डर में जाकर मैकेनिकल इंजीनियर के एक साल के MS प्रोग्राम में एडमिशन ले लिया. जहां पर उन्होंने अपनी पढ़ाई खत्म की. साल 2003 में कोर्स पूरा करने के बाद डेटा स्टोरेज कंपनी सेगेट टेक्नोलॉजी में काम किया. इस कंपनी में काम करते हुए  संजीव शर्मा ने 2008 में मिनेसोटा यूनिवर्सिटी से MS मैनेजमेंट ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री हासिल की. 

2013 में ज्वाइन किया स्पेस एक्स

संजीव शर्मा ने पहली बार 2013 में डायनामिक्स इंजीनियर के तौर पर स्पेस एक्स ज्वाइन की. यहां वो 2018 तक रहे. इसके बाद उन्होंने मैटरनेट इंक ज्वाइन की और वो यहां पर 2022 तक रहे. आखिर में संजीव शर्मा ने एक बार फिर स्पेस एक्स ज्वाइन की और वर्तमान में वो यहीं काम कर रहे हैं. संजीव शर्मा स्टारशिप रॉकेट वाली टीम के सदस्य रहे हैं. इस समय उनका प्रोफाइल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.

calender
18 October 2024, 09:39 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो