कौन हैं वो शख्स जिन्हें PM मोदी ने डांटते हुए अपने हाथों से पहनाए जूते? देखें Viral Video

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा दौरे के दौरान कैथल निवासी रामपाल कश्यप से हुई मुलाकात एक भावुक पल में बदल गई.14 साल तक बिना जूते रहने वाले रामपाल को पीएम मोदी ने खुद अपने हाथों से जूते पहनाए. इस अनोखे संकल्प और मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लोग रामपाल कश्यप की कहानी जानने को उत्सुक हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के दौरे पर थे, जहां एक भावुक और प्रेरणादायक क्षण देखने को मिला. कैथल निवासी रामपाल कश्यप से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ना सिर्फ भावुक हुए, बल्कि उन्होंने खुद अपने हाथों से रामपाल को जूते पहनाए. इस नजारे का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों के मन में सवाल उठने लगे कि आखिर ये शख्स कौन है, जिसे प्रधानमंत्री ने इतना सम्मान दिया.

दरअसल, रामपाल कश्यप ने 14 साल पहले ये व्रत लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और वो स्वयं उनसे नहीं मिल लेते, तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे. आज उनकी ये प्रतीक्षा खत्म हुई और पीएम मोदी से मुलाकात के साथ ही उन्होंने जूते भी पहने- वो भी खुद पीएम के हाथों से.

14 साल तक निभाया अनोखा संकल्प

रामपाल कश्यप, हरियाणा के कैथल जिले के निवासी हैं. उन्होंने साल 2010 में ये प्रण लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और वो उनसे व्यक्तिगत रूप से नहीं मिलते, तब तक वो जूते नहीं पहनेंगे. इस संकल्प को उन्होंने पूरे 14 सालों तक निभाया- धूप, बारिश, ठंड सब झेली लेकिन व्रत नहीं तोड़ा.

पीएम मोदी हुए भावुक, पहनाए जूते 

जब यमुनानगर में पीएम मोदी की मुलाकात रामपाल कश्यप से हुई, तो उनकी कहानी सुनकर पीएम भावुक हो गए. उन्होंने रामपाल को गले लगाया और फिर खुद अपने हाथों से उन्हें जूते पहनाए. इस दौरान पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए हल्की फटकार भी लगाई और कहा कि ऐसे संकल्प के बजाय लोगों को समाज या देशहित में काम करने का प्रण लेना चाहिए.

पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस भावुक पल का वीडियो साझा करते हुए लिखा- हरियाणा के यमुनानगर में आज कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला. इन्होंने 14 साल पहले एक व्रत लिया था कि ‘मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा.’ मुझे आज उनको जूते पहनाने का मौका मिला. मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाए किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें.

लोगों में उत्साह, वीडियो हुआ वायरल

इस मुलाकात का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. लाखों लोग इसे देख चुके हैं और पीएम मोदी के इस भावनात्मक और विनम्र भाव की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर #RampalKashyap और #PMModi ट्रेंड कर रहे हैं.

calender
14 April 2025, 07:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag