कौन है देश का दुश्मन! दिल्ली-बठिंडा एक्सप्रेस ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश? ट्रैक पर मिली लोहे की छड़ें

Iron Rods On Delhi-Bathinda Express Tracks: पंजाब के बठिंडा में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने रविवार को दिल्ली-बठिंडा एक्सप्रेस की पटरियों से नौ लोहे की छड़ें बरामद की हैं. जीआरपी के जांच अधिकारी शविंदर कुमार ने बताया कि ये छड़ें घटनास्थल से मिली हैं. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

JBT Desk
JBT Desk

Iron Rods On Delhi-Bathinda Express Tracks: पंजाब के बठिंडा में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने रविवार को दिल्ली-बठिंडा एक्सप्रेस की पटरियों से नौ लोहे की छड़ें बरामद की हैं. जीआरपी के जांच अधिकारी शविंदर कुमार ने बताया कि ये छड़ें घटनास्थल से मिली हैं. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

हाल ही में देशभर में रेलवे ट्रैक पर कई संदिग्ध वस्तुएं पाई गई हैं. जांच एजेंसियों का कहना है कि ये चीजें रेलगाड़ियों को पटरी से उतारने की साजिश का हिस्सा हो सकती हैं. 

रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर

रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रेमपुर स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा टल गया जब एक मालगाड़ी के ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि सुरक्षा टीम ने सिलेंडर की जांच की और उसे पटरियों से हटा दिया. पता चला कि यह 5 लीटर का सिलेंडर खाली था, और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

रामपुर में ट्रैक पर लोहे की छड़ें

20 सितंबर को दून एक्सप्रेस के ड्राइवर ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में ट्रैक पर लोहे की छड़ें देखीं और तुरंत ब्रेक लगा दिए. अधिकारियों को शक है कि यह तोड़फोड़ की कोशिश हो सकती है.

रेलवे ट्रैक पर छह मीटर लंबी लोहे की रॉड मिली

19 सितंबर को राजस्थान के अजमेर जिले में रेलवे ट्रैक पर छह मीटर लंबी लोहे की रॉड मिली थी. भारतीय रेलवे ने बताया कि लोको पायलट ने ट्रेन को रोका और ट्रैक को साफ करने के बाद यात्रा फिर से शुरू की. जीआरपी पुलिस ने रेलवे अधिनियम 1989 की धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

calender
23 September 2024, 11:23 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!