New President of Youth Congress: जम्मू कश्मीर में चल रहे विधानसभा चुनावों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को उदय भानु चिब को भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. चिब भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव के रूप में कार्यरत हैं. इससे पहले वे जम्मू-कश्मीर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, 'माननीय कांग्रेस अध्यक्ष ने वर्तमान में भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव और जम्मू-कश्मीर प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री उदय भानु चिब को तत्काल प्रभाव से भारतीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है.'
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 'इसके साथ ही वेणुगोपाल कहा कि पार्टी निवर्तमान अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी.वी. के योगदान की सराहना करती है.' कांग्रेस ने श्रीनिवास बीवी को अगस्त 2019 में यूथ कांग्रेस की कमान सौंपी थी. वह सितंबर, 2024 तक इस पद पर रहे. अब कांग्रेस ने उदय भानु चिब को प्रमुख बनाया है. यूथ कांग्रेस के 20वें अध्यक्ष बने हैं. पहले अध्यक्ष नारायण दत्त तिवारी थे.
उदय भानु चिब की नियुक्ति जम्मू-कश्मीर में चल रहे विधानसभा चुनावों के बीच हुई है, जहां वे युवा कांग्रेस की इकाई के प्रमुख थे. चिब जम्मू-कश्मीर चुनावों के लिए कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति का भी हिस्सा थे. शुक्रवार को कांग्रेस नेता ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'मेरे नेता राहुल गांधी के साथ एक यादगार मुलाकात! सामाजिक न्याय के लिए आपका संघर्ष और दृढ़ता हम सभी के लिए प्रेरणा है.'
बता दें कि, इस महीने की शुरुआत में उदय भानु चिब ने नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार अजय कुमार सधोत्रा के रोड शो में भाग लिया था, जिन्होंने जम्मू उत्तर विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.
सबसे खास बात यह कि उदय भानु चिब दूसरे ऐसे नेता हैं. जिन्हें कांग्रेस की युवा विंग का प्रमुख बनाया गया है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर से से ताल्लुक रखने वाले गुलाम नबी आजाद ही यूथ कांग्रेस के प्रमुख बने थे. आजाद 1980 से 1982 तक यूथ कांग्रेस के प्रमुख रह थे. कांग्रेस के इतिहास में अंबिका सोनी इकलौती महिला नेता है. जिन्होंने यूथ कांग्रेस की अगुवाई की है. First Updated : Sunday, 22 September 2024